Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

अगर  सरकार बनी तो जीविका दीदियों के साथ होगा न्याय 
 

1/22/2025 1:23:51 PM IST

7374
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Ara : राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में अगर उनकी सरकार बनी तो जीविका दीदियों के न्याय किया जाएगा। श्री यादव  कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में आरा परिसदन में प्रेस वार्ता में अपने सम्बोधन के दौरान उक्त बातें कही। उन्होने नीतिश सरकार पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जिन जीविका दीदियों को सुबह से लेकर शाम तक सरकार खाटा रही है और उचित पैसा नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए जो आरक्षण हम लोगों ने लागू किया था उसकी सरकार ने कोर्ट से खारिज कर दिया यह सरासर गलत हुआ। वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपने पुराने संबंधों पर भी टिप्पणी किया और कहा कि अब चुनाव होना है आने-जाने का कहां सवाल होता है। जनता चुनाव करेगी और अपने पार्टी को चुनेगी।तेजस्वी यादव ने बी पी एस सी पेपर लीक मामले पर भी निशाना साधा और कहा कि छात्र-छात्रा है तैयारी करते हैं और पेपर लीक हो जाता है तो उनका जीवन खराब हो जा रहा है इस पर हम लोगों ने सरकार को घेरा है और उचित न्याय की मांग की है। उन्होंने प्रशांत किशोर मामले पर साफ तौर पर कन्नी काटते हुए कहा कि  जनता जिसको चुन ले विकल्प जनता चुनती है। इसमें हम कोई टिप्पणी नहीं करेंगे ।  
 
 
आरा से कोयलांचल लाइव के लिए आशुतोष पांडेय कि रिपोर्ट