Date: 09/05/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

राजनीती में भागीदारी सहित पांच सूत्री मांगों के समर्थन में बिहार प्रजापति कुम्हार समन्वय समिति उतरा सड़क पर 
 

1/24/2025 12:31:01 PM IST

7374
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jahanabad : राजनीति में भागीदारी सहित अपनी पांच सूत्री मांगों सूत्री को लेकर बिहार प्रजापति कुम्हार समन्वय समिति ने शुक्रवार को जहानाबाद के सड़कों पर उतरकर न केवल प्रतिरोध मार्च निकला बल्कि  जिला समाहरणालय के समक्ष धरना भी दी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में  प्रजापति कुम्हार लोग शामिल थें। धरना पर बैठे समाज के नेताओं ने कहा कि हम लोगों के मुख्य मांगों में राजनीति मभागीदारी, मिट्टी कला बोर्ड की गठन करना ,प्रजापति समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करना, प्रजापति समाज पर हो रहे अत्याचार पर रोक लगाते हुए उनके बच्चों को स्किल डेवलपमेंट करना आदि शामिल है। समाज के नेताओं ने कहा कि हम लोगों के मुख्य मांगों में राजनीति में भागीदारी, मिट्टी कला बोर्ड की गठन करना ,प्रजापति समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करना, प्रजापति समाज पर हो रहे अत्याचार पर रोक लगाते हुए उनके बच्चों को स्किल डेवलपमेंट करना आदि शामिल है।नेताओं ने साफ तौर पर कहा कि हम लोग बार-बार सरकार से अपनी मांगे मांग रहे हैं लेकिन सरकार नहीं सुन रही है। जिसका नतीजा होगा कि इस बार होने वाले बिहार विधानसभा के चुनाव में प्रजापति समाज अपनी एकजुटता का परिचय देते हुए सरकार को सबक सिखाने का काम करेंगे। इस मौके पर भारी संख्या में प्रजापति समाज के लोग 
उपस्थित थें। 
 
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तयाज खान की रिपोर्ट