Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

झारखंड  विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन विपक्षियों का धरना प्रदर्शन जारी...
 

2/25/2025 12:15:56 PM IST

279
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Ranchi:  झारखंड विधानसभा के  बजट सत्र का आज दूसरा दिन है। बजट सत्र के दूसरे दिन सदन के बाहर बीजेपी और आजसू  ने धरना प्रदर्शन कर राज्य  सरकार पर जमकर हमला बोला । वही झारखंड मैं मैट्रिक के हुए पेपर लीक मामले को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर आक्रामक रही ।हम आपको बता दे कि  विधानसभा के  बजट सत्र के  दूसरे दिन पहली पाली में प्रश्न कल होंगे जिसमें तारांकित वह अल्प सूचित प्रश्न पूछे जाएंगे।इसके अलावा शून्य काल की सूचनाओं को ली जाएगी द्वितीय पाली में राज्यपाल की अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव और वाद विवाद होगा ।
 
रांची से कोयलांचल लाइव के लिए एन तिवारी की रिपोर्ट