Date: 07/09/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पेसा कानून सहित अन्य मांगों को लेकर आदिवासी सुरक्षा परिषद की धरना सह सांकेतिक भूख हड़ताल 

2/25/2025 6:00:09 PM IST

107
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur  : पेसा कानून लागू करने समेत विभिन्न मांग को लेकरआदिवासी सुरक्षा परिषद की ओर से एक दिवसीय धरना सह सांकेतिक भूख हड़ताल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 10 लोग भूख हड़ताल पर बैठे हैं। धरना के दौरान दिवासी सुरक्षा परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष रमेश हांसदा ने कहा कि, पेसा एक्ट 1996 के 23 प्रावधानों के साथ हूबहू नियमबाली बनाकर लागू होना चाहिए। साथ हीं उनकी मांगें हैं कि अंतरजातीय विवाह उपरांत आदिवासी महिलाओं को नौकरी में आरक्षण जमीन खरीदने का अधिकार और चुनाव लड़ने से वंचित किया जाए ,टाटा लीज नवीकरण शर्त में आदिवासियों के लिए आदिवासी विश्वविद्यालय बनाया जाए एवं रोजगार के लिए शहर में दुकान आवंटित की जाए तथा रोजगार के लिए शहर में दुकान आवंटित की जाए आदि मांगे शामिल हैं। 
 
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद अकबर की रिपोर्ट