Date: 31/08/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 केबल कंपनी को लेकर न्यायालय ने दिया बड़ा फैसला 

3/1/2025 4:38:20 PM IST

161
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
JAMSHEDPUR : बंद पड़ी केबल कंपनी को लेकर न्यायालय ने बड़ा फैसला किया है.हालांकि यह फैसला केवल बस्ती में रहने वाले लोगों के बिजली कनेक्शन को लेकर है.लेकिन पहले आपको पूरी बात बताते है दरअसल केबल कंपनी का बंद हुए 25 वर्ष से ज्यादा बिक चुका है और तब से लोग बिजली के लिए आंदोलन कर रहे थे. हालांकि न्यायालय ने साफ तौर पर आदेश दिया है कि सभी घरों में बिजली का कनेक्शन टाटा पावर दे जबकि पहले लोगों को बिजली मिला था लेकिन समूह में मिलता था.लेकिन अब समूह नहीं इंडिविजुअल सभी को बिजली का कनेक्शन दिया जाएगा. उधर न्यायालय के इस आदेश के बाद अब केवल बस्ती के लोगों काफी खुश है और लड्डू वितरण कर खुशी का इजहार किया. जबकि पहले समूह में बहुत ज्यादा पैसा बिजली बिल देना पड़ता था ₹8 यूनिट लोगों को देना पड़ता था और 100% चार्ज लगता था. लेकिन अब टाटा स्टील लोगों को बिजली देगी और वह भी नागरिक सुविधा के तहत जहां लोगों को पहले से कम बिजली का बिल लगेगा.
    
कोयलांचल लाइव के लिए जमशेदपुर से मो अकबर की रिपोर्ट