Date: 26/05/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 भेड़ एवं बकरी विकास योजना का मिलेगा लाभ,पशुपालकों के बीच 3 बकरी इकाई का हुआ वितरण 
 

3/1/2025 4:38:20 PM IST

101
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
MUNGER : मुंगेर मे जिला पशु पालन विभाग कार्यालय के परिसर मे पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के अंतर्गत समेकित भेड़ एवं बकरी विकास योजना के तहत SC/ST गरीब पशुपालकों के बीच 3 बकरी इकाई का वितरण किया गया।इस मौके पर जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ० कमल देव यादव, डॉ० अशोक कुमार सहायक कुकुट पदाधिकारी(APO), TVO सदर मुंगेर डॉ० मुकेश कुमार, TVO धरहरा डॉ० विजय कुमार भारती एवं पशु सप्लायर उदय कुमार मधेपुरा मौजूद थे।इस मामले मे जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ० कमल देव यादव ने बताया कि बीपीएल परिवार के आर्थिक उन्नति के लिए यह योजना चलाई जा रही है। जिसके लिए जिला स्तर पर 43 लोगों का लक्ष्य रखा गया है जिसमे से आज 15 लाभुकों के बीच 90%अनुदान पर 45 बकरियों का वितरण किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि 3बकरियों कि एक इकाई का सरकारी मूल्य 15 हजार रुपए है जो SC/ST गरीब पशुपालकों को 15 सौ रुपए मे एक यूनिट (3बकरियों की एक इकाई), और सामान्य कोटि के गरीब लाभुकों को 80% अनुदान मिलेगा,3 हजार रुपए मे उन्हें एक यूनिट बकरियां दी जाएगी।
 
कोयलांचल लाइव के लिए मुंगेर से इम्तियाज़ की रिपोर्ट