Date: 25/05/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

आठवी इंटरनेशनल यंग साइंटिस्ट कांग्रेस का दो दिवसीय आयोजन वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में 
 

5/24/2025 7:07:47 PM IST

27
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Ara  :वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग के रिसर्च स्कॉलर अमन कुमार सिंह को इंटरनेशनल साइंस कम्युनिटी एसोसिएशन द्वारा आठवी इंटरनेशनल यंग साइंटिस्ट कांग्रेस का दो दिवसीय आयोजन में इंटरनेशनल यंग साइंटिस्ट अवार्ड, बेस्ट पोस्टर और बेस्ट पेपर प्रेजेंटेशन अवॉर्ड मिला। सेमिनार 8 और 9 मई को स्थित श्री देव सुमन उत्तराखंड यूनिवर्सिटी अंतर्गत गवर्नमेंट पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज गोपेश्वर चमोली उत्तराखंड में आयोजित किया गया। जिसमें अमन कुमार सिंह, प्रभात प्रसाद निराला, रैना रंजन, बिपाशा कुमारी गोल्डी, जितेंद्र कुमार साह ने अपने पीएचडी कोर्स वर्क अलग - अलग सेक्शन में पोस्टर एवं पेपर प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया।सभी वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में भौतिकी विषय से पीएचडी कर रहे है। अवार्ड प्राप्त करने वाले अमन कुमार सिंह भोजपुर जिले के नवादा बेन, रविन्द्र सिंह के पुत्र है।  अमन कुमार सिंह एवं सभी छात्रों ने अपना श्रेय भौतिकी विभागाध्यक्ष विनय कुमार मिश्रा सर को दिया। उत्तराखंड से इस बड़ी जीत के बाद वापस आए इंटरनेशन यंग साइंटिस्ट अवॉर्ड विजेता अमन कुमार सिंह व अन्य सभी प्रतिभागियों ने कुलपति डॉ शैलेन्द्र कुमार चतुर्वेदी सर से मुलाकात की। कुलपति महोदय अपने विश्वविद्यालय के होनहार छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से अत्यंत प्रसन्न तथा प्रभावित होकर सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी साथ में  5100 रुपए का पुरस्कार सभी प्रतिभागियों को दिये। कुलपति ने छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
 
 
आरा से कोयलांचल लाइव के लिए आशुतोष पांडेय की रिपोर्ट