Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बकाया वेतन को लेकर जदयू नेता ने निकला मशाल जुलूस , मिनरल प्राइवेट कंपनी की अल्टीमेटम ,कहा ...
 

3/2/2025 5:03:11 PM IST

70
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Baghmara  : बाघमारा के कतरास बाजार में जियो मस्क माइंस एंड मिनरल प्राइवेट  कंपनी में करीब डेढ़ सौ मजदूरों का चालीस लाख रुपया बकाया मजदूरी को लेकर शनिवार को जदयू नेता दीपनारायण सिंह के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकला। यह जुलूस कतरास बाजार के भगत सिंह चौक से जियो मस्क माइंस एंड मिनरल प्राइवेट कंपनी  के मुख्य गेट तक मशाल जुलूस निकाला । कंपनी गेट पर पहुंच कर जुलूस सभा में बदल गई। दीपनारायण सिंह ने मजदूरों को संबोधित किया और कंपनी से बकाया मजदूरी का पाई पाई दिलाने का भरोसा जताया।दीपनारायण सिंह ने कहा कि जियो मस्क माइंस एंड मिनरल प्राइवेट कंपनी में करीब डेढ़ सौ मजदूरों का वर्ष 2019/20 से चालीस लाख रुपए मजदूरी बकाया है। उक्त कंपनी को बैंक द्वारा नीलामी कर नया कंपनी को प्रभुत्व दिया है। ऐसे में नया कंपनी को दायित्व का वहन करना होगा और मजदूरों का बकाया वेतन चालीस लाख का भुगतान करना होगा। शनिवार को मजदूरों के साथ सांकेतिक रूप से मशाल जुलूस निकाला गया। अगर कंपनी जल्द ही मजदूरों का बकाया वेतन का भुगतान नहीं करती है तो उग्र आंदोलन किया जायेगा। 
 
 
बाघमारा से कोयलांचल लाइव के लिए काशीनाथ रवानी ली रिपोर्ट