Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बिरसानगर चोरी का पुलिस ने किया खुलासा,चोरी के सामान बरामद,पांच गिरफ्तार 
 

3/23/2025 2:17:05 PM IST

74
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur: जमशेदपुर के बिरसानगर थाना अंतर्गत जॉन 6  नंबर  में  हुई  चोरी  के  मामले को पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है.इस  बात  को  जमशेदपुर के  सिटी  एसपी ने मीडिया से  बातचीत के  दौरान  कही. पुलिस  ने इस  मामले  में कुल पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.सिटी  एसपी  ने  यह  भी  बताया  कि गिरफ्तार पांच लोगों में से चार हिस्टीशीटर अपराधी है. वहीं एक मानगो गुरुद्वारा रोड का रहने वाला जीतू कुमार वर्मा स्वर्ण व्यवसायी है. अन्य चार हिस्ट्रीशीटरों में सिदगोड़ा का रहने वाला सतपाल सिंह,, जगजीत सिंह,,सोनू सिंह , संतोष सिंह इन सभी  को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा दिया गया है . वहीं इनके पास से सोने का कानबाली, गलाया हुआ सोना, सोने के जितिया, चांदी से बने कई  प्रकार  के समान, तीन मोटरसाइकिल, 2 मोबाइल और 4500 रुपये नगद जब्त किये गये उन्होंने बताया कि इन चारों हिस्ट्रीशीटरों के द्वारा बंद घर को निशाना बनाया जाता था, जिसमें चारों ने 16 मार्च की रात्रि घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. वहीं चोरी की घटना के बाद सभी चोरों द्वारा परिचित ज्वेलर्स जीतू कुमार वर्मा के दुकान में गहनों को कुछ कम पैसे लेकर बेचे जाने  की  बात  स्वीकारी. 
 
 
जमशेदपुर  से  कोयलांचल लाइव  के  लिए  मोहम्मद अकबर  की  रिपोर्ट