Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

इफ्तार पार्टी में दिखा गंगा जमुनी तहजीब का नजारा ,सभी धर्म के लोग एक साथ बैठकर किए इफ्तार
 

3/17/2025 12:30:59 PM IST

147
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur : जमशेदपुर में गंगा जमुनी तहजीब का नजारा देखने को मिला, जहां साकची धालभूम क्लब मैदान में अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्ला खान के द्वारा सामूहिक इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया , इस इफ्तार पार्टी में विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन समेत हिन्दू मुस्लिम सिख और ईसाई समाज के लोग शामिल हुए , रमजान के पाक महीने में इफ्तार का आयोजन किया गया , विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने कहा यह हमारे देश की परंपरा है जहां सभी राजनीतिक दल और सभी धर्म के लोग एक साथ बैठकर इफ्तार किया। वही अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि यहां गंगा जमुना तहजीब नजर आई जहां सभी धर्म के लोग एक साथ बैठकर इफ्तार किया इस इफ्तार में जमशेदपुर जिले के उपायुक्त अनन्या मित्तल एसपी किशोर कौशल शामिल हुए जहां एक साथ बैठकर सभी ने इफ्तार किया।
वहीं उन्होंने कहा हमारा देश एकता और भाईचारा का देश है जहां सभी धर्म सम्प्रदाय के लोग एक दूसरे के सुख दुख में शामिल होते है और इस सामूहिक इफ्तार के माध्यम से इसी संदेश को जन जन तक पहुँचाने का प्रयास किया गया है ।
 
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद अकबर की रिपोर्ट