Date: 18/07/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

मानगो अंचल कार्यालय नगर निगम कार्यालय बनाने पर टूटा ग्रामीणों का गुस्सा

3/17/2025 3:14:54 PM IST

98
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur  : मानगो अंचल कार्यालय नगर निगम कार्यालय बनाने पर अचानक ग्रामीणों का गुस्सा टूट पड़ा। इसको लेकर सोमवार को जमशेदपुर मानगो के एनएच 33 स्थित बालिगुमा और गौड़गोड़ा ग्राम पंचायत के सैकड़ों ग्रामीणों ने उपायुक्त कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया।  सभी ग्रामीण मानगो अंचल कार्यालय और मानगो नगर निगम कार्यालय बनाने के प्रस्ताव को बंद करने की मांग की। सैकड़ों ग्रामीणों ने साकची आम बगन मैदान से जुलुस निकाल कर उपायुक्त कार्यालय पहुचे और यंहा जोरदार प्रदर्शन किया।  इस दौरान सभी ग्रामीणों के हाथों मे पारम्परिक  हथियार भी लिए हुए थे।  सभी ने  पारम्परिक हथियारों के साथ प्रदर्शन किया।  दोनों पंचायत के ग्रामीणों का कहना है कि जिस भूमि पर अंचल कार्यालय और नगर निगम कार्यालय बनने जा रहा है, वह जमीन शमशान और जाहेरेस्थान की जमीन है । जिस पर ग्रामीण किसी हाल मे सरकारी कार्यालय नहीं बनने देंगे।  किसी हाल मे अंचल कार्यालय और नगर निगम कार्यालय नहीं बनने दिया जाएगा।  ग्रामीणों ने उपायुक्त से मांग की है कि उनके पुस्तैनी जमीन को छोड़ दिया जाए।  अगर मांगे पूरी नहीं होती है तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
 
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद अकबर की रिपोर्ट