Date: 18/07/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

इतिहास में चौथी बार भारतीय लायन, अमेरिका के ऑरलैंडो में अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष के सर्वोच्च पद पर

7/17/2025 4:11:12 PM IST

43
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : लायन्स क्लब के लिए आज का दिन काफी शुभ दिन है। क्यों कि आज हीं के दिन है जब लायन्स इंटरनेशनल के इतिहास में चौथी बार एक भारतीय लायन, अमेरिका के ऑरलैंडो में शाम लगभग 6 बजे अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष के सर्वोच्च पद पर आसीन होंगे। इस दिन को यादगार बनाने और इसका हिस्सा बनने के लिए, लायन्स क्लब ऑफ धनबाद कोलफील्ड्स, ज़रूरतमंदों की मदद के लिए अपने चिकित्सा उपकरणों के साथ इसमें शामिल हो रहा है। जरूरतमंद व्यक्तियों को दो नए ऑक्सीजन सिलेंडर (वापसी योग्य आधार पर) दिए जायेंगे। उन्हें केवल ऑक्सीजन रिफिलिंग शुल्क देना होगा, वह भी 350 रुपये प्रति जंबो सिलेंडर (शेष लागत लायन्स क्लब ऑफ धनबाद कोलफील्ड्स द्वारा वहन की जाएगी)। क्लब, रिफिल किए गए सिलेंडरों को उनके घर भेजने, उनके सहायक उपकरण लगाने और खाली सिलेंडर वापस लाने में भी उनकी सहायता करेगा। सभी सदस्यों से अनुरोध है कि वे शाम 5:30 बजे इसमें शामिल हों। जे.जे. सर्जिकल्स, छोटा गुरुद्वारा के सामने, जोड़ाफाटक रोड पर।लायंस क्लब पहले से ही ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, व्हील चेयर, स्टिक और बेडसाइड कमोड चेयर उपलब्ध करा रहा है। जल्द ही अस्पताल में बेड (रिक्लाइनर) जोड़ने की योजना है। इसके बाद हम नई टीम के लिए एक छोटा (इन-हाउस) बदलाव कार्यक्रम आयोजित करेंगे, साथ ही लायंस क्लब इंटरनेशनल के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष लायन ए.पी. सिंह के सम्मान में क्लब प्रशासक लायन सोम नाथ प्रुथी के आवास पर दीप प्रज्वलित करेंगे। उक्त आशय की जानकारी लायन  राकेश आनंद - अध्यक्ष 24-25 ,वसंत कुमार बजाज - सचिव 24-25 तथा सुखजिंदर सिंह - कोषाध्यक्ष 24-25 ने संयुक्त रूप से दी है। 
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क