Date: 11/07/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

आकाश तांती हत्या कांड का मुख्य आरोपी संतोष गिरफ्तार , 24 घंटे के अंदर हुई घटना का उद्भेदन 
 

3/18/2025 2:59:41 PM IST

114
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger  : आकाश तांती की हत्या का मुख्य आरोपी संतोष मंडल गिरफ्तार कर लिया गया है। सूत्रों के अनुसार मृतक व हत्यारा दोनों का हीं आपराधिक इतिहास रहा है। इस घटना की वजह शराब बिक्री को लेकर शराब बिक्री रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार  मुंगेर मे नयारामनगर थानान्तर्गत रामनगर मोर्चा में 15 मार्च की शाम आपसी विवाद में हुए मारपीट व फायरिंग में आकाश तांती की मौत पेट में गोली लगने से हो गई थी।इस मामले में एसपी के आदेश पर गठित टीम ने 24 घंटे के अंदर घटना का उद्भेदन करते हुए हत्यारोपी संतोष मंडल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त खोखा भी बरामद कर लिया है। एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि मृतक आकाश तांती और हत्यारा संतोष मंडल दोनों का आपराधिक इतिहास रहा है। दोनों के विरूद्ध लूट, आर्म्स एक्ट सहित कई मामले थाना में दर्ज है। हत्यारा संतोष मंडल वर्ष 2013 से ही अपराध से जुड़ा है। उसके विरूद्ध नयारामनगर और कासिम बाजार थाना में लूट व आर्म्स एक्ट के 4 मामले दर्ज हैं। जबकि मृतक आकाश तांती भी आपराधिक प्रवृति का था। उसके विरूद्ध भी नयारामनगर व जमालपुर थाना में शराब व आर्म्स एक्ट के दो मामले दर्ज है।दोनों अवैध शराब का कारोबार करते थे, इसको लेकर दोनों में पहले से झगड़ा चल रहा था। 15 मार्च की शाम भी शराब बिक्री को लेकर ही दोनों का आपस में झड़प हुआ था। इस दरम्यान संतोष मंडल ने कट्टा से फायरिंग कर दी। जो आकाश तांती के पेट में जा लगी। जिसे प्राइवेट नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। 
 
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तयाज खान की रिपोर्ट