Date: 11/07/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

किसान को गोली मारकर की हत्या 

7/10/2025 1:09:27 PM IST

85
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By- Saba Afrin 
 
Jahanabad  : जहानाबाद के परस बीघा थाना क्षेत्र के मलहचक गांव में एक सनसनी कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां खेत पटवन कर रहे एक किसान को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया। बताया जाता है कि शिवनंदन बिंद उम्र 65 वर्ष अपने गांव के बोरिंग की रखवाली कर रहा था। तभी बुधवार की रात्रि अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया। मृतक के पुत्र अनिल कुमार ने बताया कि मेरे पिताजी बुधवार की रात के करीब 10: बजे खाना खाकर खेत पटाने गए थे। सुबह हमारे चाचा जब बोरिंग पर आए तो देखा कि मेरे पिताजी का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ है। इसकी सूचना हम लोगों को दिया तभी हम लोग दौड़े-दौड़े घटनास्थल पर आए तो देखा कि मेरे पिताजी के शरीर में तीन गोली मार हुआ है एक चेस्ट में एक गर्दन एक पीठ में गोली मार हुआ है। उन्होंने बताया कि किसी से भी दुश्मनी नहीं था। घटना का कारण स्पष्ट रूप से पता नहीं चल रहा है। अपराधियों द्वारा किस कारण घटना को अंजाम दिया गया है। अभी स्पष्ट रूप से पता नहीं चल रहा है। जैसे ही आसपास के लोगों को इस बात की सूचना मिली बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए। इस घटना की सूचना परस बीघा थाना के पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही घटना के बारे में स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा।
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट