Date: 20/07/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

दलित समाज की हो रही हत्या के खिलाफ औरंगाबाद में भीम आर्मी का आक्रोश मार्च  
 

3/20/2025 6:16:15 PM IST

117
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Orangabad  : औरंगाबाद में दलित समाज के लोगों की हो रही हत्या के विरोध में गुरुवार के अपराह्न 1 बजे भीम आर्मी के बैनर तले अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर एक आक्रोश मार्च निकाला गया। यह आक्रोश मार्च शहर के गांधी मैदान से निकलकर मुख्य बाजार होते हुए रमेश चौक पहुंचा जहां पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया। इस दौरान आक्रोश मार्च में शामिल आक्रोशितों ने कहा कि जिले में लगातार अपराधिक घटना को अंजाम दिया जा रहा है और इस आपराधिक घटना के शिकार दलित परिवार के लोग हो रहे है। होली के दिन शहर के नगर थाना के समीप पासवान टोली में 13 वर्षीय कोमल की हत्या गाड़ी से कुचलकर कर दी गई। 19 मार्च को कुटुंबा में सुबह 9 बजे अपराधियों द्वारा एक पत्रकार रंजीत पासवान की हत्या गोली मार कर हत्या कर दी गई। इससे पूर्व मासूम अंकित कुमार एवं पूजा कुमारी की हत्या कर दी गई। मगर पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठी रह रही है। समय पर न तो कांड का उद्भेदन हो रहा है और न ही कांड का सुपरविजन हो रहा हैं। इस दौरान भीम आर्मी के सदस्यों द्वारा मृतक के परिजनों को 50 - 50 लाख रुपए मुआवजा देने, हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी,एसपी एसडीपीओ का इस्तीफा,जिले में हो रहे अत्याचार एवं हत्याओं को बंद करने की मांग की गई।
 
 
औरंगाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए रुपेश की रिपोर्ट