Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

शिकारीपाड़ा पुलिस ने प्याज लदे पिकअप वाहन से अवैध रूप से बंगाल से बिहार ले जाए जा रहे बीयर को किया जब्त
 

3/21/2025 7:59:43 PM IST

108
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dumka  : दुमका जिले के शिकारीपाड़ा पुलिस ने प्याज लदे पिकअप वाहन से अवैध रूप से बंगाल से बिहार ले जाए जा रहे बीयर को जब्त किया है। पुलिस को  सूचना मिली थी कि बंगाल सीमा पर काली पाथर चेक पोस्ट के समीप पिकअप वाहन पलट गया है। सूचना के आधार पर शिकारीपाड़ा थाने की  पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस के पहुंचते ही पिकअप वाहन के बगल में खड़ा एक व्यक्ति मौके से भागने लगा। पुलिस ने जब उसे पड़कर पूछताछ किया तो पता चला कि पिकअप वाहन में 300 पीस  बियर की बोतल लोड है।  शिकारीपाड़ा पुलिस ने मौके से वाहन को जब्त  कर शिकारी पाड़ा थाने ले आई है और चालक को गिरफ्तार कर लिया है। इस  वाहन में प्याज के नीचे अंग्रेजी शराब यानी बीयर को अवैध तरीके से छुपाकर बिहार ले जाने के फिराक में था। इसी बीच गाडी पलट गई तब मामले का खुलासा हुआ । आरोपी अमरेश चौरसिया चालक बिहार के बेगूसराय का रहने वाला बताया जा रहा है ।
 
 
दुमका से कोयलांचल लाइव के लिए विजय तिवारी की रिपोर्ट