Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

झरिया में पेड़ से लटका मिला छात्र का शव, हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी

3/23/2025 5:19:11 PM IST

110
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jhariya  : पाथरडीह थाना अंतर्गत चासनाला आजाद नगर वेस्ट क्वारी के समीप पेड़ से लटका शव को लेकर क्षेत्र में खलबली मची हुई है। शव की पहचान 14 वर्षीय युवक देवराज कुमार सिन्हा के रूप में की गई है।परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। युवक के शरीर में चोट के निशान भी मिले हैं। बताया जाता है कि युवक अपनी बुआ के घर में रहता था। शनिवार की शाम से ही लापता था। स्थानीय लोगों ने सुबह में एक युवक का शव पेड़ से लटका देखा। सुचना पाकर पाथरडीह पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जाँच में जुट गई। मृतक के पिता अजय कुमार सिंह उड़ीसा में काम करते हैं। बेटे के लापता होने की सूचना के बाद पिता अपनी बहन के घर पहुंचे। पिता ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्डम के लिए धनबाद SNMMCH भेज दिया है। फिलहाल पुलिस हत्या या आत्महत्या दोनों ही बिंदु पर जांच कर रही है।
 
झरिया से कोयलांचल लाइव के लिए शिवम पांडेय की रिपोर्ट