Date: 09/05/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

यूपीएस व एनपीएस के विरूद्ध रेल कर्मियों ने निकाली आक्रोश रैली

3/24/2025 6:41:48 PM IST

69
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger  : ईआरएमसी शाखा 2 जमालपुर की ओर से  पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेंस के जोनल अध्यक्ष विनोद  शर्मा के आह्वान पर यूपीएस और एनपीएस के विरूद्ध एक विशाल आक्रोश रैली निकली गई। उक्त रैली रेल कारखाना जमालपुर के परिसर में निकाली गई। जिसका संचालन व नेतृत्व कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने की । इसमें मौजूदा पेंशन नीति को लेकर कर्मचारियों के बीच काफी आक्रोश व्याप्त है। केंद्रीय सरकार से ये मांग है कि नई पेंशन नीति पर पुनर्विचार कर इसको अविलंब रद्द कर पूर्व की भांति ओपीएस स्कीम लागू करें। उन्होंने कहा कि ईआरएमसी के द्वारा जोन के सभी 45 शाखाओं में यूपीएस और एनपीएस के विरुद्ध अलग अलग जगहों पर  नई पेंशन नीति के विरुद्ध आक्रोश रैली निकाली जा रही है। मौके पर ईआरएमसी शाखा 2 के कई सदस्य मौजूद थें। 
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तयाज खान की रिपोर्ट