Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पांच सी सी टी वी होते दिन दहाड़े पॉकेटमार मुंगेर के हेड पोस्ट ऑफिस से डिपॉजिट का 2.50 लाख रुपया लेकर चम्पत 
 

3/25/2025 4:38:00 PM IST

79
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger  : बदलते दौर में तकनीक चाहे कितनी भी आगे बढ़ जाय लेकिन उसका फायदा तभी होगी जब सक्रियता सभी की ओर से हो। मुंगेर के हेड पोस्ट ऑफिस में सी सी टी वी कैमरा के बावजूद पॉकेटमार दिन दहाड़े पॉकेट मारकर नौ दो ग्यारह हो गया। लेकिन चूंकि वहां की तमाम सी सी टी वी कैमरा अपनी उपयोगिता नहीं दे सका। घटना कुछ इस प्रकार है कि मुंगेर मे कोतवाली थानान्तर्गत प्रधान डाक घर में सोमवार की दोपहर एक पॉकेटमार को पाकेटमारी करते देख एक उपभोक्ता ने देख लिया और हल्ला करने लगे। इस बीच पाकेटमार भीड़ का फायदा उठाकर भागने लगा। वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड पकड़ो..पकड़ो... चिल्लाते हुए मेन गेट तक पाकेटमार का पीछा करते हुए दौड़ा, पर पाकेटमार  भीड़ को चकमा दे भाग निकलने में सफल रहा। पर जब बात आई कि सीसीटीवी फुटेज में देखा जाय तो पता चला कि डाक विभाग की लापरवाही के कारण पोस्टआफिस में लगा सीसीटीवी खराब रहने के कारण पाकेटमार की पहचान नहीं हो पाई। जबकि इस पोस्ट ऑफिस में प्रत्येक दिन लाखों रुपए का ट्रांजेक्शन होता है । और यहां कई सीसीटीवी भी लगे है पर रख रखाव और मेंटेनेंसेबक अभाव में सभी बंद पड़े है । इस मामले में  हेड पोस्टमास्टर मुकेश कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति 2.50 लाख रुपया डिपाजिट करने आया था। इस बीच एक पाकेटमार उपभोक्ता के पाकेट को ब्लेड से काटने का प्रयास किया। उपभोक्ता को इसका एहसास हुआ और उपभोक्ता ने हल्ला करते हुए पाकेटमार को पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन पाकेटमार उपभोक्ता को झटक कर वहां से भागने लगा। सुरक्षा गार्ड भी पाकेटमार के पीछे दौड़े लेकिन वह फरार होने में कामयाब रहा। सीसीटीवी में पाकेटमार की पहचान होने के बावत उन्होंने बताया कि पोस्टआफिस में 5 सीसीटीवी लगा है, लेकिन वह काम नहीं कर रहा है। सीसीटीवी का मानिटर भी उनके कक्ष में लगा है, वह भी खराब पड़ा है। जिस कारण पाकेटमार की पहचान नहीं हो पाई। । इसको ले उन्होंने कई बार मुख्यालय को कहा परंतु फंड के अभाव में मरम्मत नहीं हो पा रही है। सोमवार की घटना के बाद सीसीटीवी की मरम्मत के लिए वह पुन: डाक अधीक्षक को पत्राचार करेंगे।
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तयाज खान की रिपोर्ट