Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

इन्टरमीडिएट की परीक्षा में अव्वल आने वाले छात्र छात्राओं को जिला अधिकारी ने किया सम्मानित 
 

3/27/2025 4:12:48 PM IST

72
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger  : मुंगेर जिलाधिकारी द्वारा आज इन्टरमीडिएट की परीक्षा में अव्वल आने वाले छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। ये छात्र छात्राएं  हैं साहिल कुमार, बाबूसाहब कुमार, नीतिश कुमार, प्रियांशु राज, नेहा कुमारी तथा अंशु प्रिया।  सम्मानित छात्र छात्राएं काफी उत्साहित दिखें। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि को लेकर जिलाधिकारी, शिक्षा विभाग एवं राज्य सरकार के प्रति अपना आभार प्रकट किया। मौके पर जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि जिलाधिकारी ने सम्मानित छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी शिक्षा के प्रति सदैव सजग रहें।उच्च व उच्चतर शिक्षा प्राप्त कर अपने भविष्य के लक्ष्य को निर्धारित करते हुए अपना लक्ष्य प्राप्त करें। प्रत्येक क्षेत्र में आज छात्र-छात्राओं के लिए बेहतर विकल्प हैं।  इसके लिए सबसे पहले आपको स्वयं लक्ष्य निर्धारित कर तैयारी करनी होगी। लक्ष्य निर्धारित तैयारी करने वाले छात्र-छात्रा कभी भी असफल नहीं होते, देर सवेर सफलता उन्हें अवश्य मिलती है।  वहीं उद्योग विभाग द्वारा रोजगार हेतु ऋण भी उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही छात्र-छात्राओं को आगे की उच्च शिक्षा के लिए राज्य सरकार द्वारा संचालित बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से चार लाख रूपये की राशि भी उपलब्ध करायी जाती है, ताकि छात्र-छात्राओं के उच्च शिक्षा में आर्थिक तंगी बाधा न बन सके। इस लिए आप सभी छात्र-छात्राएं शिक्षा के प्रति जागरूक हों और अपने आसपास के छात्र-छात्राओं और अपने परिवार के बच्चों को भी शिक्षा के प्रति जागरूक हों ।छात्र-छात्राओं ने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा सम्मान पाना उनके लिए गौरव/सौभाग्य की बात है। वे भी बड़े होकर आईएएस, आईपीएस, सहित सरकारी अथवा मल्टी नेशनल  निजी कंपनियों में अपनी सेवा देना चाहेंगे।  
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तयाज खान की रिपोर्ट