Date: 05/07/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

जामताड़ा के बाजारों में चारों ओर है बस ईद की रौनक हीं रौनक 
 

3/28/2025 4:15:51 PM IST

124
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamtada  :  ईद का त्योहार को लेकर जामताड़ा के बाजारों में चारों तरफ रौनक ही रौनक है।चाहे कपड़ों की दुकान हो, कॉस्मेटिक स्टोर, लच्छा सेवई की दुकान हो या फिर गिफ्ट आइटम्स के शोरूम। हर तरफ दुकानों में ग्राहकों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है। दुकानदार भी इतने व्यस्त हैं कि उनके पास बात करने का वक्त नहीं है। ईद की तैयारियों में महिलाओं की खरीदारी सबसे ज्यादा जोश और उत्साह से भरी नजर आ रही है। और इस साल सरकार की “मंईयां सम्मान योजना” ने खासतौर पर महिलाओं को आर्थिक मजबूती दी है।  जिसका असर बाजारों में देखने को मिल रहा है। दुकानदारों का कहना है कि इस बार बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। दुकानदार बताते हैं कि महिलाएं अब न केवल अपने लिए, बल्कि पूरे परिवार के लिए खरीदारी कर रही हैं। जामताड़ा की गलियां इन दिनों त्योहार की खुशबू से महक रही हैं। बाजारों में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, हर कोई अपनी पसंदीदा चीजें खरीदने में जुटा है। दुकानदारों की इस बार चांदी है।
 
जामताड़ा से कोयलांचल लाइव के लिए निशिकांत मिस्त्री की रिपोर्ट