Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

वेश्यावृति की आड़ में लोगों को ऑनलाइन माध्यम से झांसे में लेकर ठगी पकड़ने की पुलिस ने पायी सफलता

3/28/2025 4:15:51 PM IST

45
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : वेश्यावृति के लिए लोगों को ऑनलाइन माध्यम से झांसे में लेकर ठगी करने वाले तीन शातिर अपराधियों को  गिरफ्तार करने की सफलता धनबाद पुलिस की मिली है। इनका यह कारनामा प्रान्त स्तरीय था जिसका नेटवर्क ,मुंबई कोलकाता हैदराबाद में फैला था। मुख्य बात यह है कि धनबाद साईबर पुलिस लगातार साईबर अपराधियों पर शिकंजा कसती जा रही है। साईबर पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। वेश्यावृति के लिए लोगों को ऑनलाइन माध्यम से झांसे में लेकर ठगी करने वाले तीन शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है।  गिरफ्तार अपराधियों का मुंबई कोलकाता हैदराबाद में  नेटवर्क फैला था। गिरफ्तार अपराधियों में सिकंदर यादव, चंदन यादव और विवेक साहू तीनों बरवा अड्डा थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं. मूलतः हजारीबाग के निवासी हैं. इनके पास से 9 मोबाईल,14 सिमकार्ड,13  एटीएम कार्ड समेत 50 हजार नकद बरामद किया गया है।  साईबर डीएसपी ने प्रेस वार्ता  में बताया कि एसएसपी के निर्देशानुसार गठित छापामारी टीम ने बरवा अड्डा थाना अंतर्गत रंजीत महतो के मकान में छापामारी कर तीनों अपराधियों को प्रतिबिंब प्लॉटेड मोबाईल नंबर लगे सिम के साथ दबोचा गया।  तीनों किराये के मकान में रह रहे थे। पूछताछ में बताया गया कि स्कोका डॉट इन एवं अन्य एडल्ट प्लेटफार्म पर मुंबई कोलकाता हैदराबाद में वेश्या उपलब्ध कराने के नाम पर एड पोस्ट कर सम्पर्क में आनेवाले ग्राहकों से ठगी व भयादोहन किया करते थे। वेश्या वृति का गिरोह भी चलाते थे। 
 
 
 
धनबाद से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज की रिपोर्ट