Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 पल्स टू उच्च विद्यालय को अज्ञात लोगों ने किया क्षतिग्रस्त 

3/29/2025 1:32:50 PM IST

79
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
 gola : गोला प्रखंड क्षेत्र के प्लस टू उच्च विद्यालय में होली के छुट्टी के दौरान अज्ञात लोगों के द्वारा गेट तथा पानी की सप्लाई पाइप एवं दिव्यांग बच्चों के चढ़ने  वाला रेलिंग मध्यान भोजन में टंकी भरने वाला पाइप को क्षतिग्रस्त कर दिया है । सरारती लोगो ने स्कुल के खेल मैदान में बच्चों का चेंजिंग रूम को  भी क्षतिग्रस्त कर दिए है । गांव के लोग कहते है की जब से विद्यालय ने आम रास्ता बंद  किया तब से कुछ लोगों ऐसे हरकते  आये दिन  कर रहे है। इसके पहले भी विद्यालय के बाउंड्री में लगे गेट को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था।विद्यालय की जमीन में अतिक्रमण किया गया साथ ही हर समय  शिक्षक से गाली गलौज कर  बात की जाती है।  स्कूल में जब  राष्ट्रगान का समय होता है तब उस उस वक्त कुछ सरारती किस्म के बच्चे  जबरन स्कूल से होकर गुजरना चाहते है।  अगर कोई शिक्षक उन्हें रोकने को खा तो उलटे उस शिक्षक को ट्रांसफर करा देने का धमकी देते है।  
 
गोला से कोयलांचल लाइव के लिए दिलीप करमाली की रिपोर्ट