Date: 18/07/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

समझौता वार्ता रही विफल, जारी रहेगा जीसीपीएल की भूख हड़ताल 
 

3/30/2025 3:55:49 PM IST

99
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Nirsa  : विभिन्न मांगों के समर्थन में इसीएल मुगमा के गोपीनाथपुर कोलियरी (जीसीपीएल )  में पिछले कई दिनों से चल रही भूख हडताल को लेकर आज जीसीपीएल अधिकारियो के साथ हुई समझौता वार्ता विफल रही। स्थानीय बेरोजगारों के हित में स्थानीय बेरोजगार समिति के बैनर तले यह भूख हडताल चल रही थी। भूख हड़ताल पर बैठे लोगों का नेतृत्व जीप सदस्य संजय सिंह उर्फ पिंटू सिंह कर रहें थें। समझौता वार्ता में निरसा अंचलाधिकारी रमेश कुमार रविदास एवं निरसा पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अनिल कुमार शर्मा भी उपस्थित थें। वार्ता के दौरान जीसीपीएल कंपनी के सलाहकार विमल  कुमार भौमिक ने जीप सदस्य संजय सिंह से समय माँगा। जिस पर सहमति नहीं बनी और वार्ता विफल हो गई। साथ ही भूख हड़ताल पर बैठे लोगों ने उसे जारी रखने का निर्णंय लिया। वार्ता के दौरान स्थानीय पुलिस भी सक्रिय दिखी।  
 
 
 
निरसा से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज की रिपोर्ट