Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

आरपीएफ थाने में किन्नरों का हंगामा, निर्वस्त्र देख पुलिस भी पीछे हटी, गिरफ्तार किन्नरों को छुड़ाकर हीं मानें
 

3/31/2025 4:05:08 PM IST

132
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jahanabad  : जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ थाने में घुसकर  को किन्नरों ने ना सिर्फ हंगामा किया बल्कि अपने गिरफ्तार दो साथियों को भी वे छुड़ाकर ले गए।  पटना-गया रेलखंड पर ट्रेन में अवैध वसूली करते दो किन्नर को आरपीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया था जिसके बाद काफी संख्या में किन्नरों ने आरपीएफ थाने में पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया।  इतना ही नहीं बल्कि कपड़े तक उतार दिए। निर्वस्त्र देख पुलिस भी पीछे हट गई।  ऐसे में हंगामा करते हुए गिरफ्तार दोनों किन्नरों को जबरन छुड़ा लिया गया।  किन्नरों के हंगामे को देखकर लोगों की भीड़ जुट गई।  मीडिया से बात करते हुए किन्नर काजल, लाजो और नंदनी ने आरपीएफ एवं जीआरपी थाने की पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए।  किन्नरों ने यह कहा कि वे सभी ट्रेन में खुशी से 10 रुपये पांच रुपये मांग रहे थे।  जहानाबाद स्टेशन पर आरपीएफ ने पकड़ लिया।  अश्लील हरकत की जाने लगी।  पुलिस जहां-तहां छूने लगी।  किन्नरों ने यह भी आरोप लगाया कि यहां की जीआरपी और आरपीएफ उनसे ट्रेन में पैसे वसूलने के बदले में 10 से 20 हजार रुपये महीने की मांग करती है।  इस पूरे मामले में आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप यादव ने बताया कि सूचना मिली कि ट्रेन में किन्नर यात्रियों से अवैध वसूली कर रहे हैं।  सूचना के आधार पर ट्रेन में आरपीएफ की टीम मौके पर गई।  दो किन्नरों को वसूली करते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।  दोनों पर एफआईआर दर्ज कर कोर्ट ले जाया जा रहा था कि किन्नरों का झुंड पहुंच गया।  वे सभी निर्वस्त्र होकर हंगामा करने लगे।  प्रदीप यादव ने कहा कि उन लोगों को समझाने का भी प्रयास किया गया, लेकिन वे नहीं माने और हंगामा करते हुए पकड़े गए दोनों किन्नरों को जबरन छुड़ा ले गए।  इंस्पेक्टर ने बताया कि हंगामा करने वाले किन्नरों की पहचान कर सभी पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 
 
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट