Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

तनिष्क शो रुम में भयंकर आग लगी ,सामान सहित दर्जनों मोटरसाइकिल जलकर हुई राख 
 

4/1/2025 8:26:22 PM IST

139
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Ara  : आरा चौक स्थित तनिष्क शो रुम में  आज भयंकर रूप से आग लग गई।आग से दुकान की सारी चीजें सहित बाहर खड़ी दर्जनों मोटरसाइकिल धुंध कर जल कर राख हो गई। इस घटना पर भाकपा-माले केंद्रीय कमेटी सदस्य व भोजपुर जिला सचिव जवाहरलाल सिंह ने कहा कि कुछ ही दिन पहले इस शो रुम मे बिहार का बड़ा लूट कांड हुआ था। जिससे बिहार में नीतीश-भाजपा की सरकार की अपराध रोकने में पूरी तरह फेल साबित हुई थी। इस सरकार में अपराध चरम पर पहुंच गया है। आगे माले जिला सचिव जवाहरलाल सिंह ने इस लूट व अग्नि कांड की जांच की मांग करते हुए कहा कि बगैर अग्नि शामक यंत्र के रहते इतनी बड़ी घटना कैसे घटना घट गयी ?इसकी जांच होनी चाहिए । साथ ही भाकपा-माले ने इस आगलगी में जले सभी मोटरसाइकिलों के मालिकों को सरकार से मुआवजा देने की मांग है। 
 
 
आरा से कोयलांचल लाइव के लिए आशुतोष पांडेय की रिपोर्ट