Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

छठ पर मुस्लिम समुदाय ने घाट की सफाई करके की आपसी भाईचारा को प्रोत्साहित 
 

4/2/2025 5:35:28 PM IST

81
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Orangabad  : कौन कहता है कि हिंदू मुस्लिम भाई भाई नहीं होतें। हिंदुओं का महापर्व  छठ पर औरंगाबाद के अदरी नदी घाट जाने वाले मार्ग पर आज मुस्लिम समुदाय के लोगो ने सफाई अभियान चलाकर छठ घाट की सफाई की। जिसका नेतृत्व मुस्लिम समुदाय के पैगामी इंसानियत के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाहनवाज रहमान और सल्लू खान ने की। इस दौरान सल्लू खान ने  कहा कि आपसी भाईचारे के साथ छठ पर्व मानना है। हर साल छठ पर्व पर हम मुस्लिम समुदाय के लोग छठ घाट की सफाई करके भाई चारे को प्रोत्साहित करने का काम करतें है और अल्ला की मर्जी रही तो आगे भी करतें रहेंगे। साथ हीं हम अपने तमाम मुस्लिम समुदाय से अपील करना चाहते है कि  इस पर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और एक दूसरे का सहयोग करें । 
 
 
औरंगाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए रूपेश की रिपोर्ट