Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

चोर जो नशे की हालत में करता है चोरी,फिर थाने में देता...

4/7/2025 4:10:44 PM IST

75
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur : जमशेदपुर के परसुडीह ग्वाला बस्ती में एक चोर को लोगो ने पकड़ा और सवारी टेम्पू में बांध कर परसुडीह थाना लाया। जानकारी के अनुसार चोर ने दीपक यादव के घर से मोबाइल, स्टेबलाइजर, सिलेंडर बैटरी आदि की चोरी की जिसके बाद वो भागने में असफल रहा और स्थानीय लोगो द्वारा पकड़ा गया। पकड़े गये युवक का नाम बिनोद यादव बताया जा रहा हैं,जो नशे का आदि हैं और नशे के हालत में चोरी की घटना को अंजाम देता हैं। वही भुक्तभोगी दीपक यादव का कहना है की चोर ने मोबाइल, स्टेबलाइजर आदि सामानों को हमारे घर से चोरी किया और पकड़ा गया,जिसके बाद उसे थाने ला कर सौप दिया गया है ताकि पुलिस कार्रवाई करें। वही पकड़े गए चोर विनोद यादव का कहना है की मैंने नशे के हालत में चोरी की है। 
 
कोयलांचल लाइव के लिए जमशेदपुर से विनोद केसरी की रिपोर्ट