Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 किराये पर दुकान व मकान भाड़ा पर ले विश्वास जीत मनोज अग्रवाल सभी को धोख दे हुआ फरार ,प्राथमिकी दर्ज  
 

4/8/2025 4:29:42 PM IST

83
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger  : किराये पर दुकान व मकान भाड़ा में लेकर दुकान मालिक सहित क्षेत्र के लोगों को चुना लगाकर फरार हो जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। मुंगेर मे कोतवाली थानान्तर्गत बड़ी बाजार में लोकेश जैन के किराया के मकान में व्यवसाय करने वाला लखनऊ का व्यवसायी मनोज अग्रवाल ने शहर के व्यवसायियों को पहले सस्ता दर पर सामान उपलब्ध कराने का प्रलोभन दिया और धीरे-धीरे व्यवसायियों में विश्वास जमाने के बाद व्यवसायियों का लाखों रुपया लेकर कर किराया का दुकान और मकान छोड़ कर फरार हो गया।  इस संबंध में व्यवसायी लोकेश जैन ने कोतवाली थाना में आवेदन देकर मनोज अग्रवाल द्वारा 41 लाख रुपया लेकर कर फरार हो जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाना प्रभारी  राजीव तिवारी ने बताया कि 41 लाख ले कर फरार होने की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है। आरोपी फरार बताया जाता है। उन्होंने बताया कि 5 वर्ष पूर्व मनोज जैन से उसकी मुलाकात हुई थी। वह बड़ी बाजार फाड़ी के समीप किराया के मकान में रहता था। उसकी गरीबी देख बड़ी बाजार स्थित अपने मकान में मनोज अग्रवाल को व्यवसाय के लिए दुकान दे दिया। इसके बाद मनोज शहर के व्यवसायियों से संपर्क कर सस्ते दाम पर सामान उपलब्ध कराने लगा। प्रलोभन में आकर व्यवसायी उससे नगद पैसा देकर कारोबार करने लगे। इस बीच सोमवार को मनोज अग्रवाल के घर से फरार होने की सूचना मिली। जब लोग उसके घर पहुंचे तो घर खुला था परंतु सारा सामान गायब था। दुकान में भी लॉकर खुला था। सूचना मिलने पर करीब 10 व्यवसायी पहुंचे और सबों ने मनोज अग्रवाल द्वारा सस्ता सामान देने के नाम पर रुपया लेकर भागने की बात कही। इसके बाद सोमवार की देर शाम अन्य व्यापारियों के साथ कोतवाली थाना पहुंचकर लोकेश जैन ने प्राथमिकी दर्ज कराया।
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तयाज खान की रिपोर्ट