Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

कतरास में कहीं शराब का नाला, कहीं नदी तो कहीं समंदर ,मेजर मेहरबान तो धनंजय पहलवान

4/8/2025 5:39:10 PM IST

129
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad: बाघमारा पुलिस अनुमंडल अंतर्गत कतरास थाना के दसों दिशाओं में पड़ोसी थानों के सरहद तक हर होटल और गुमटियों में रातदिन शराब की बोतलें खुलती है।सबको कतरास पुलिस का हरा सिग्नल प्राप्त है।उद्गम स्थल  कतरास थाना से सटे भूंजा की दुकान से शुरू और कतरास बाजार के हर चौक चौराहा से होते हुए कांको पेट्रोल पंप पहुंचकर यह समंदर में तब्दील हो जाता है।पेट्रोल पंप के तमाम होटलों से लेकर कतरास थाना के सरहद पर बसे सुबल मंडल के घर तक हर वक्त पीने का दौर चलता रहता है। इस धंधे में शराब दुकानों के कर्मी भी शामिल हैं। शराब की दुकानों में कभी ठंडा बियर या अच्छे ब्रांड के व्हिस्की नहीं मिलते। इसकी आपूर्ति 10-20 रुपए अधिक पर होटल वालों को कर दी जाती। ठेका वाले का एक ही बहाना फ्रिज खराब है। फलस्वरूप बियर के शौकीन लोगों को 30- 40 रुपए अधिक देकर मजबूरी में होटलों जुगाड़ बैठाना पड़ता है। दारू बियर बेचने के एवज में इन्हें पुलिस को भी दस्तूरी देनी पड़ती है।ऐसे अवैध धंधों पर पैनी नजर रखने के लिए थानेदार ने धनंजय सिंह नामक एक सिपाही को पुलिस लाइन से बुला रखा है। वह द्रोण यानी द्रोणाचार्य का शिष्य अर्जुन मतलब धनंजय तो नहीं,लेकिन ड्रोन कैमरे का मास्टर है। वह ड्रॉन के जरिए कोयला,लोहा,बालू,गिट्टी,गांजा,शराब सबकुछ देख लेता है। यह वही धनंजय है जो निरसा में थानेदार उमेश सिंह के समय गांजा प्लांट करने में शामिल था।फिर कतरास में रणधीर सिंह के समय भी मौज किया और अब फिर स्वजातीय थानेदार के साथ चिपक गया है।54 खुराफात सिपाही जिला बदर हो गए,लेकिन धनंजय का खूंटा आज भी सलामत है,इसलिए कि मेजर मेहरबान तो धनंजय पहलवान।
 
 
संजना सिंह  कोयलांचल  लाइव  डेस्क