Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

नाबालिग से दुष्कर्म मामले में ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार 
 

4/8/2025 5:39:10 PM IST

78
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger  : नाबालिग से दुष्कर्म कर पैसे के लिए ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने गाजियाबाद पुलिस मुंगेर पहुंची।मुंगेर पुलिस की  मदद से तारापुर के बस स्टैंड के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया है। गाजियाबाद जिला स्थित कविनगर थाना में दर्ज एक मामले में आरोपित को पकड़ने उत्तर प्रदेश पुलिस मुंगेर पहुंची। उक्त पुलिस की टीम में दरोगा विशाल राज व उत्कर्ष द्विवेदी तथा हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार तारापुर थाना आए। तारापुर थाना जमादार प्रमोद कुमार के साथ मिलकर प्राप्त लोकेशन के आधार पर आरोपित को तारापुर बस स्टैंड से गिरफ्तार किया। यूपी पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड के लिए आरोपी को मुंगेर न्यायालय  में पेश किया जिसके बाद गाजियाबाद के कविनगर थाने की पुलिस आरोपी को साथ ले गई। पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि आरोपित की इंटरनेट मीडिया के माध्यम से लड़की से बातचीत शुरू हुई तथा उसने लड़की के घर आना-जाना शुरू किया। इसके बाद मौका पाकर नाबालिग के साथ जबरन दुष्कर्म किया तथा वीडियो बना लिया। इसके बाद ब्लैकमेल कर 30 हजार रुपये भी वसूला। इसके बाद बीच-बीच में वह और रुपये की डिमांड कर ब्लैकमेल करता था। तंग आकर परिजनों ने गाजियाबाद के कविनगर थाना में केस दर्ज करया। आरोपित बिहार के मुंगेर का रहने वाला है। वर्तमान में वह तारापुर थाना के पीछे किराये के मकान में रह रहा था।
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव की लिए मोहम्मद इम्तयाज खान की रिपोर्ट