Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

हत्या करके उसके गावं में हीं फेंक दी ,आशंका प्रेम प्रसंग गई है यह जान

4/9/2025 5:02:53 PM IST

71
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jahanabad  : जहानाबाद में बढ़ी अपराध के बीच हत्याएं आम हो गई है जिससे आम जनता भी अपने को असुरक्षित महसूस कर रही है। ऐसे में अपराधी जहां बेखौफ हैं वहीं ख़ास के साथ साथ आम लोग भी भयभीत हैं साथ हीं वहीं पुलिस भी इसको लेकर चिंतित महसूस कर रही है और मामले में मूकदर्शक बनी हुई है। ताजा मामला  जहानाबाद के बदहर से सामने आया है।  जहां एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।  मिली जानकारी के अनुसार, प्रेम प्रसंग में युवक का मर्डर किया गया है।  घटना जहानाबाद जिले के कल्पा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।  इस मामले में पुलिस एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछ ताछ कर रही है ।  मिली जानकारी के अनुसार, प्रेम प्रसंग में युवक का मर्डर किया गया है। बिहार के जहानाबाद में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी और शव को गांव के पास फेंक दिया।आशंका जताई जा रही है कि प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या की गई है।  घटना कल्पा थाना क्षेत्र के बदहर गांव के पास का बताया जा रहा है।  मृतक युवक की पहचान 35 वर्षीय शैलेश बिंद के रूप में की गई है।  वहीं इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैली हुई है।  घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मंगलवार को वह पड़ोस के गांव परशुरामपुर गया था, जहां देर शाम तक घर नहीं लौटा।  सुबह होने पर बच्चे स्कूल जा रहे थे, जिसकी नजर मृतक पर पड़ी, तो घर आकर बताया कि शैलेश बिंद रास्ते पर गिरा पड़ा है और उसके शरीर से खून निकल रहा है। जिसके बाद आनन-फानन में लोग घटना स्थल पर पहुंचे।  वहां आया तो देखा कि उसके सीने में गोली मारकर हत्या कर दी गई है।  हत्या की खबर सुनते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।  मृतक के भाई अखिलेश बिंद ने बताया कि उसका पडोस के गांव परशुरामपुर की एक महिला से अफेयर चल रहा था।  मंगलवार को भी वह उस गांव में गया हुआ था।  इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है।  इस संबंध में पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक युवक की गोली मारकर हत्या की गई है।  मौके पर फॉरेंसिक जांच टीम को भी बुलाया गया है। 
 
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट