Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

जामताड़ा में फोन से ठगी करते तीन शातिर अपराधी रंगे हाथ सामान सहित गिरफ्तार 

4/9/2025 5:14:00 PM IST

60
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamtada  : साइबर अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर जामताड़ा साइबर अपराध थाना की पुलिस की ओर से लगातार करवाई की जा रही है।  इसी कड़ी में आज एस पी डॉक्टर एहतेशाम वकारीब को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि नारायणपुर थाना क्षेत्र के रायडीह स्थित खाली मैदान में कुछ साइबर अपराधियों के द्वारा फोन कॉल के माध्यम से लोगों से ठगी कर रहे हैं।  एस पी ने त्वरित कार्यवाही करते हुवे पुलिस की एक टीम गठित कर उंक्त स्थान पर छापेमारी करवाई। जिसमें पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। आज एस पी डॉ एहतेशाम वकारीब ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा करते हुए बताया कि नारायणपुर थाना क्षेत्र के रायडीह स्थित खाली मैदान में कुछ साइबर अपराधियों के द्वारा लोगों से ठगी कर रहे थे। जहां  छापेमारी की गई और तीन शातिर साइबर अपराधियों कमल मंडल, मनोज मंडल और राबेन मंडल को रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया। इनलोगों को 10 फर्जी मोबाईल, 16 सिम, 4 ए०टी०एम० कार्ड, एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, एक ड्रोन सेट, 2 लाख 95 हजार रुपए नगद, एक मोटरसाईकिल, एक चारपहिया वाहन के साथ पकड़ा गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का कार्यधत्र मुलत: उड़ीसा, जम्मु कशमीर, बिहार, पश्चिम बंगाल है। यह सभी लोग सिंडिकेट के रूप में साइबर अपराध करता है। फोन पे पर केश बैक या रिवॉर्ड देने के नाम पर लोगों को झाँसा में लेकर साईबर ठगी करते हैं। इन सब के विरूद्ध जामताड़ा साईबर अपराध थाना में साइबर एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।
 
 
जामताड़ा से कोयलांचल लाइव के लिए निशिकांत मिस्त्री की रिपोर्ट