Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

साईबर ठगी के आरोप में तीन महिलाएं समेत एक पुरुष गिरफ्तार, सेक्सटॉर्शन कर करते थे ठगी
 

4/10/2025 2:49:07 PM IST

47
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : व्हट्सएप पर अश्लील चैट करना,,ग्राहकों का वीडियो बनाकर सेक्सटॉर्शन के माध्यम से ठगी करने वाले गिरोह के तीन महिलाएं समेत एक पुरुष मनीष कुमार उर्फ़ मोंटी भईया को साईबर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अपराधियों के पास से 14 मोबाईल, 18 सिम जिसमे एक प्रतिबिंब प्लाटेड सिम बरामद किया गया है। अपराधियों की गिरफ्तारी बैंक मोड़ थाना क्षेत्र से हुईं है। इस बात की जानकारी  साईबर डीएसपी संजीव कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान कही। उन्होंने बताया कि SSP एचपी जनार्दनन के निर्देशानुसार गुप्त सुचना के आधार पर बैंक मोड़ राजेंद्र मार्केट स्थित एक मकान में छापामारी की गई। जहाँ से सरगना के मास्टर माइंड मनीष समेत तीन महिलाओं को साईबर ठगी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। पूछताछ में सामने आया कि सरगना द्वारा कॉल सेंटर चलाया जा रहा था।  जिसमे लोगों को अश्लील चैट तथा सेक्स वीडियो बनाकर ग्राहकों का भया दोहन कर ठगी करते थे। पूछताछ में यह भी सामने आया है कि इस काम में कई लड़कियों को जोड़ा गया था। गिरफ्तार मनीष अपनी दूसरी पत्नी को इस फ्रॉड के काम में शामिल कर रखा था। जबकि सिम उपलब्ध कराना, पैसे बाँटने हिसाब किताब रखने और ठगी के काम में लड़कियों को जोड़ने का काम करती थी। आरोपी की पत्नी फिलहाल साईबर पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इस काम में लगी लड़कियों को दिन भर के काम में 50 प्रतिशत की राशि उन्हें दे दिया जाता और 50 प्रतिशत राशि मोंटी भईया रखता था। गिरफ्तार मोंटी  धनबाद के पुराना बाजार दरी मोहल्ला का रहनेवाला है। डीएसपी संजीव कुमार  ने बताया कि बरामद एक प्लाटेड नंबर से पंजाब के रहनेवाले एक व्यक्ति से 40 हजार की ठगी की गई थी।
 
संजना सिंह कोयलांचल लाइव डेस्क