Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

शराबबंदी कानून लागू रहने के बावजूद जहानाबाद में अवैध शराब का धंधा फल फूल रहा है
 

4/10/2025 6:55:39 PM IST

78
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jahanabad  : बिहार में शराबबंदी कानून लागू रहने के बावजूद अवैध शराब का धंधा पूरी तरह से फल फूल रहा है। जहानाबाद शहर के न्यू बायपास के समीप एक स्थान से  पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के खेप बरामद की है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी बंगाल से झारखंड के रास्ते शराब तस्कर शराब लेकर जहानाबाद होते हुए पटना के रास्ते समस्तीपुर जाने वाले हैं। इसी जानकारी के आधार पर पटना से एक  उत्पाद विभाग के टीम एवं जहानाबाद टाउन थाना के पुलिस रेकी करते हुए गाड़ी के पीछा किया।  बभना न्यू बाईपास पर ट्रक को रोक दिया ट्रक के अंदर जब देखा गया कार्टून भरे भरे थे अलग-अलग ब्रांड के शराब लदे हुए थें। यह  कोई पहला मामला नहीं है जहानाबाद न्यू बाईपास से होकर कई एक बार पुलिस को सूचना भी मिलती है सूचना के आधार पर कार्रवाई भी करती है। कुछ दिन पूर्व शकूराबाद एवं कल्प थाने की पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के खेप के बरामद किया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है जिसमें पता लगाया जा रहा है कि इस गैंग में और कौन-कौन लोग शामिल हैं और कब से इन लोग शराब के तस्करी कर रहे हैं। शराबबंदी के लगभग नौ साल होने को है। पुलिस के मुताबिक ट्रक पर लगभग 1287 लीटर अंग्रेजी शराब लदे हुए थें।  पुलिस इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
 
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट