Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

छात्रा से  दिन दहाड़े दो बाइक सवार पचास हजार की छिनतई कर हुए उड़नछू 
 

4/11/2025 5:20:03 PM IST

85
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jhariya : पाथरडीह में अपराधियों का तांडव का तजा उदाहरण है कि स्थानीय न्यू माइंस कालोनी निवासी एक छात्रा से आज दिन दहाड़े दो बाइक सवार पचास हजार की छिनतई कर उड़नछू हो गए। यह घटना  गुरु नानक कॉलेज धनबाद की छात्रा से हुई है। छात्रा उत्तम सुपकार की बेटी श्रेया सुपकार है। वह अपने पिता के साथ डिगवाडीह स्टेट बैंक से पैसे निकाल अपने घर जा रही थी।इसी दौरान पाथरडीह हड़त्ताल्ला अंबेडकर चौक के समीप दो बाइक सवार अपराधियों ने उसके हाथ से मोबाइल छीनने का प्रयास किया पर मोबाईल न मिलने की स्थिति पर्स छिनतई कर भाग गए। उक्त पर्स में पचास हजार रूपये रहने की बात बताई। सीसी टीवी कैमरे देखने पर पाया गया कि अपराधी अजमेरा होते हुए पाठरडीह स्टैंड की तरफ भागते पाए गए। कैमरे में बाइक ब्लैक पल्सर दिख रहा है जिस पर दो युवक सवार दिखें। सीसी टीवी  फुटेज के आधार पर पुलिस संबंधित अनुसंघान में लगी हुई है। विदित हो कि इन दिनों पाथरडीह में ऐसी धटनाएँ अक्सर हो रही है जिससे क्षरतर के लोग अपने को असुरक्षित महसूस क्र रहें है। 
 
 
झरिया से कोयलांचल लाइव के लिए शिवम पांडेय की रिपोर्ट