Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पुलिस और सी आई एस एफ के बदले अवैध कोयला रोकने उतरी विधायक रागिनी ,भारी मात्रा में पकड़ा कोयला, मचा हड़कंप 
 

4/12/2025 11:06:44 AM IST

66
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad:-- धनबाद के झरिया में अवैध कोयले का कारोबार चरम पर है,अवैध खनन के कारण आसपास के घरों में दरार  भी हो रहा है, ताजा मामला सुदामडीह थाना अंतर्गत शेरापट्टी बस्ती के रहने वाले ग्रामीण इन दिनों भय और दहशत में जिंदगी जीने को विवश. और कब अवैध कोयला खनन के कारण कोई बड़ी घटना घट जाए, इस शिकायत के बाद झरिया विधायक अपने समर्थकों के साथ अवैध खनन स्थल पहुंची और वहां हो रहा कोयला चोरी को देख दंग रह गयीं. इस दौरान विधायक ने फोन कर मामले की जानकारी  पुलिस और बीसीसीएल के वरीय अधिकारियों को दिया पर घंटो देर तक अधिकारी हो या पुलिस के नहीं पहुंचने पर विधायक नाराज दिखी। इस दौरान बीसीसीएल अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगायी. कोयला चोरी में अधिकारियों पर सहभागिता का आरोप लगा . घंटों बाद सुदामडीह पुलिस व सीआइएसएफ की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने वहां से लगभग दो हजार बोरी अवैध कोयला को जब्त किया. इस दौरान रागिनी सिंह ने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन, जिला प्रशासन एवं सीआइएसएफ के नाक के नीचे से बड़े पैमाने पर अवैध खनन हो रहा है, फिर भी सभी एजेंसियां चुप है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. ये लोग आम जनता के साथ-साथ सरकार के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. कुछ भी अप्रिय घटना घट गयी तो सभी भाग जायेंगे, आम लोगों को परेशानी होगी.  
 
 
संजना सिंह कोयलांचल लाइव डेस्क