Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बीच मसौढ़ी बाजार में गोलियों की बरसात कर युवक को अपराधियों ने भूनकर मौत के घाट उतारा     
 

4/12/2025 6:38:48 PM IST

66
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jhanabad  : बीच बाजार में सरेआम अपराध कर्मियों के द्वारा एक युवक पर अंधाधुंध गोलियां के बरसात होती रही और सब कुछ जानते हुए भी पुलिस घटना के काफी देर बाद घटनास्थल पर पहुंची। यह सुशासन बाबू के सरकार में पुलिसिंग पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। यह मामला जहानाबाद पटना के बीच में स्थित मसौढ़ी बाजार का है। मसौढ़ी इलाका एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा। दिनदहाड़े पावर ग्रिड के नजदीक जहानाबाद रोड में एक युवक को बोलेरो से आए अपराधियों ने गोलियों से भून दिया। उसे 8 गोली मारी गई है।युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, इस वारदात के बंद तमाम दुकानदारों ने अपनी दुकानों का शटर गिरा दिया ।युवक जमीन खरीद-बिक्री का धंधा करता था । मृतक की पहचान मुकेश कुमार उर्फ छोटन के रूप में हुई है। उसके पिता जगदीश यादव मसौढ़ी में कपड़े की दुकान चलाते हैं। पिता के साथ ही मुकेश भी कपड़े की दुकान में बैठता था। दो-तीन महीने पहले से उसने जमीन खरीदी का काम भी शुरू किया था।ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि जमीन के विवाद में ही उसकी हत्या की गई है।परिजनों के मुताबिक मुकेश पहले वह होटल में खाना खाने के लिए गया था. जहां भीड़ के कारण वह बाहर रोड पर आ गया, उसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसे गोलियों से भून दिया। बाजार में चर्चा यह भी है कि कुछ दिन पूर्व मसूरी थाना क्षेत्र के एक गांव में आयोजित समारोह में हवाई फायरिंग कर रहे युवक से पिस्तौल छीन कर एक युवक को गोली मारी गई थी लोग उसे घटना से भी जोड़कर इस घटना को देख रहे हैं ।मौके से 8 खोखे पुलिस ने बरामद हुए। वहीं, इस घटना पर दुख जताते हुए विधायक रेखा देवी ने जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है। विधायक रेखा देवी का कहना है कि रोज हत्याएं हो रही हैं। आज मसौढ़ी के डॉक्टर मंगल यादव का भतीजा और मां गारमेंट मलिक के बेटे मुकेश कुमार की हत्या हुई है, वह भी सड़क पर दिनदहाड़े. यह घटना पुलिस पर भी कई सवाल खड़े करती है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही अगल-बगल के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।घटना के बारे में थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि यह मृतक मुकेश अपने किसी साथी के साथ बाइक पर बैठकर जहानाबाद वाले रोड पर जा रहा था।उसी वक्त किसी अज्ञात वाहन से कुछ अपराधी आए और हत्याकर फरार हो गए। उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर फोंरसिक टीम और स्क्वायड डॉग को भी बुलाया गया है।मर्डर होने की सूचना मिलते ही हम लोग आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे हैं. आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. संदिग्धों की पहचान की जा रही है। जल्दी ही बदमाश पकड़े जाएंगे। चाहे जो भी हो दिनदहाड़े हुई इस घटना ने मसौढ़ी थाना के पुलिस गश्ती पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है एक तरफ जहां पुलिस के वरीय अधिकारियों के द्वारा लगातार अपराधियों के खिलाफ पुलिसिंग तेज करने की बात कही जा रही है वहीं दिनदहाड़े एक युवक पर हुई गोलियों की बरसात में पुलिस के दावे का पोल खोल दिया है।
 
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट