Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

GCPL प्रबंधन के हिटलरशाही रवैया के विरुद्ध उग्र लोगों ने सड़क जामकर किया रोषपूर्ण प्रदर्शन
 

4/12/2025 6:38:48 PM IST

63
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Nirsa : इसीएल मुगमा एरिया की गोपीनाथपुर कॉलियरी स्थित GCPL प्रबंधन के हिटलरशाही रवैया के विरुद्ध स्थानीय ग्रामीण  शनिवार को गोलबंद होकर उग्र होकर सड़क जामकर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। सूचना मिलते ही जिप सदस्य संजय सिंह एवं जनता मजदूर संघ (कुंती गुट ) मुगमा एरिया  सचिव मनोज सिंह भी विरोध स्थल पर स्थानीय ग्रामीणों के समर्थन में पहुंचे गाली देते हुए पूरे मामले में बताया गया। उन्होंने बताया कि कंपनी परिसर के पास के ही मंदिर समीप बच्चों के खेलने के मैदान को प्रबंधन द्वारा घेराबंदी किया जा रहा था जैसे ही स्थानीय लोगों को सूचना मिली उन लोगों ने जब इसका विरोध किया गया है। मामले में कंपनी प्रबंधन द्वारा कहा गया कि आसपास में जितने भी मकान आदि अवस्थित है सबको तोड़ा  जाएगा क्योंकि सारी जमीन कंपनी के अधीन में आता है। इतना सुनते ही स्थानीय लोग आक्रोषित हो गए और कंपनी के विरुद्ध विरोध जताया और कंपनी जाने वाले मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर दिया। 
 
  
 
निरसा से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज की रिपोर्ट