Date: 09/05/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

अति पिछड़ा के सहारे चलने वाली नीतिश सरकार सिर्फ उन्हें ठगने का काम कर रही है : पूर्व सांसद  

4/12/2025 7:45:35 PM IST

51
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jahanabad  : राजद अति पिछड़ा कार्यकर्ताओं का सम्मेलन जहानाबाद के टाउन हॉल में आयोजित की गई। सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद एवं हाल में राजद की सदस्यता ग्रहण करने वाले मंगनी लाल मंडल ने कहा कि बिहार में 20 वर्षों से नीतीश कुमार की सरकार चल रही है। लेकिन इस सरकार ने अति पिछड़ा समाज को ठगने का काम किया है।अति पिछड़ा समाज को पंचायती राज में आरक्षण दिया गया लेकिन जो मुखिया, वार्ड सदस्य एवं अन्य पद पर निर्वाचित हुए हैं। उनके अधिकार में लगातार कटौती किया जा रहा है। सरकार के द्वारा लगातार पंचायती राज में चुनकर आए प्रतिनिधियों के अधिकार में कटौती किए जाने से प्रतिनिधियों के बीच काफी आक्रोश व्याप्त है। जिसका नतीजा है कि नीतीश कुमार के सरकार से अति पिछड़ा समाज का मोह भंग हो गया है। आने वाले बिहार विधानसभा के चुनाव में अति पिछड़ा समाज नीतीश कुमार को गद्दी से उखाड़ फेंकने का काम करेगी। उन्होंने साफ तौर पर कहा अति पिछड़ा समाज की भागीदारी से लगातार 20 वर्ष तक मुख्यमंत्री के पद पर नीतीश कुमार काबिज हैं। लेकिन इस अतिपिछड़ा समाज के लोगों को उन्होंने लगातार ठगने का काम किया है। आगामी 3 मई को राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा पटना में अति पिछड़ा समाज का रैली का आयोजन किया गया है। इस रैली में भाग लेने के लिए हम जिला स्तर पर लोगों को एकजुट करने आए हैं। अति पिछड़ा समाज का पटना में होने वाली रैली ऐतिहासिक होगा। इस अति पिछड़ा राजद कार्यकर्ता सम्मेलन में राजद के जिला अध्यक्ष महेश ठाकुर ने मंच की अध्यक्षता की। इस मौके पर स्थानीय विधायक, जिला पार्षद आभा रानी, मुजफ्फर हुसैन राही,राजद जिला प्रवक्ता डॉक्टर शशी रंजन उर्फ पप्पू यादव, संजय यादव सहित भारी संख्या में राजद के कार्यकर्ता उपस्थित थें। 
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट