Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

और नीम हकीम खतरे जान वाली कहावत से चली गई एक की जान 

4/19/2025 2:06:26 PM IST

86
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jahanabad : नीम हकीम खतरे जान वाली कहावत जहानाबाद का टेहटा थाना की ईमलिया मोड़ के समीप चरितार्थ हुई ।हुआ यह की एक 50 वर्षीय व्यक्ति की तबीयत खराब हुआ परिजन के द्वारा 50 वर्षीय व्यक्ति ब्रह्मदेव यादव कोई इलाज के लिए कुर्था बाजार के झोला छाप डॉक्टर विमल वर्मा के क्लीनिक में इलाज के लिए ले गए। इलाज के दौरान झोला छाप डॉक्टर द्वारा इंजेक्शन लगाया गया ।इंजेक्शन लगाने के बाद बीमार व्यक्ति ब्रह्मदेव यादव की तबीयत बिगड़ने लगी इसके बाद झोलाछाप डॉक्टर ने परिजनों को दूसरे जगह पर मरीज को ले जाने की सलाह दी। परिजन दूसरे डॉक्टर के पास ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि इस दौरान बीमार व्यक्ति की मौत हो गई। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने निजी क्लीनिक एवं मेडिकल स्टोर पर जमकर तोड़फोड़ किया इतना ही नहीं मेडिकल स्टोर एवं क्लीनिक में आग लगा दिया। दुकान के बाहर लगे कई फुटपाथ की दुकानों में भी तोड़फोड़ किया ।घटना की सूचना पाकर टेहटा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची इस दौरान डायल 112 की भी गाड़ी पहुंची। पुलिस के लाख समझाने बुझाने के बाद भी आक्रोशित लोग नहीं समझ रहे थे। सड़क जाम कर काफी देर तक हो हंगामा किया पुलिस के द्वारा काफी प्रयास किए जाने के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ। इस संबंध में परिजनों ने बताया कि ब्रह्मदेव यादव की तबीयत शाम के समय शुक्रवार को खराब हुई थी। जिसे इलाज के लिए पास के इमलिया मोड़ कुर्था बाजार के डॉक्टर विमल वर्मा के क्लीनिक में दिखाने के लिए ले जाया गया ।इस समय मरीज को क्लीनिक में भर्ती कराया गया । उस समय मरीज की स्थिति ठीक थी जब डॉक्टर के द्वारा इंजेक्शन लगाया गया तो मरीज की स्थिति बिगड़ने लगी और देखते ही देखते मरीज की मौत हो गई। इस घटना के बाद झोला छापडॉक्टर अपने गुर्गो के साथ भागने में सफल रहा। इस संबंध में परिजनों के द्वारा एक लिखित आवेदन थाना में दिया गया है । थाना की पुलिस मामले की जांच करते हुए उचित कार्रवाई करने का भरोसा परिजनों को दिया है। घटना के बाद कुर्था बाजार में सन्नाटा सा पसर गया । घटनास्थल पर पुलिस कैंप कर रही है इस घटना के बाद काफी देर तक परिजनों के द्वारा हो हंगामा किया गया और क्लीनिक में तोड़फोड़ करने के बाद आग 
लगा दी गई।
 
 
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट