Date: 03/09/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

गुरूनानक कॉलेज में हुई  “ मेला बैसाखी दा ” का आकर्षक आयोजन 
 

4/20/2025 2:39:35 PM IST

102
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : गुरु नानक कॉलेज, धनबाद के भूदा कैंपस अवस्थित  एस जे एस ग्रेवाल ऑडिटोरियम में एक सांस्कृतिक संध्या "मेला बैसाखी दा" का आयोजन किया गया। इस दौरान कॉलेज के सांस्कृतिक विभाग के सदस्यों एवं विद्यार्थियों ने गीतों और नृत्यों के असाधारण प्रदर्शन के माध्यम से पंजाब की विविध परंपराओं और संस्कृति को जीवंत कर दिया।कार्यक्रम में कुल 14 लोकगीतों और नृत्य की प्रस्तुतियाँ हुईं।  कार्यक्रम की शुरुआत गुरुनानक कॉलेज, धनबाद के प्राचार्य डॉ. संजय प्रसाद के स्वागत भाषण से हुई। कॉलेज के अध्यक्ष सरदार आर.एस. चाहल ने ऐसी समृद्ध संस्कृति का जश्न मनाने और उससे जुड़ने के लिए ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की प्रासंगिकता के बारे में अपने विचार साझा किए। उक्त उत्सव के सुअवसर पर गुरु नानक कॉलेज की प्रतिष्ठित वार्षिक  पत्रिका का  चौथा संस्करण  "बैसाखी - 2025 " का विमोचन किया गया। इस अवसर पर गुरु नानक कॉलेज के उन छात्र-छात्राओं को विशेष सम्मान से नवाजा गया जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन द्वारा कालेज का नाम रोशन किया।कार्यक्रम के प्रथम सत्र का संचालन डॉ मीना मालखंडी ने किया और कल्चरल सत्र का संचालन मिसेज निष्ठा सूद ने किया एवं गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी , बड़ा गुरुद्वारा , धनबाद के अध्यक्ष  सह कॉलेज शासी निकाय के सचिव सरदार डी.एस. ग्रेवाल ने औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन किया और कॉलेज के छात्रों और उनके प्रशिक्षकों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सराहना की। कार्यक्रम के दौरान गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी , बड़ा गुरुद्वारा , धनबाद की  ओर से सरदार मंजीत सिंह सलूजा,  सरदार तेजपाल सिंह, सरदार मंजीत सिंह, सरदार गुरचरण सिंह मांजा, सरदार राजेंदर सिंह एवं सरदार सतेंदर सिंह मेहता उपस्थित थें l कॉलेज शासी निकाय के सम्मानित सदस्य (अकादमिक ) एवं कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रोo पीo शेखर के साथ साथ शक्ति मंदिर, धनबाद के मानिंद सदस्य की उपस्थिति रही l गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्किल, धनबाद के सदस्यगण, बिनोद बिहारी महतो कोयलाँचल विश्वविद्यालय, धनबाद के भूतपूर्व छात्रकल्याण संकायाध्यक्ष , डॉ देबजानी बिस्वास एवं डॉ एसo केo सिन्हा, बांग्ला विभाग की अवकाशप्राप्त प्राध्यापिका, डॉ शर्मीला बनर्जी उपस्थित थी ल इस अवसर पर गुरु नानक कॉलेज धनबाद के समस्त शिक्षकगण एवं शिक्षकेत्तर कर्मी, कॉलेज पूर्ववर्ती छात्र संगठन के सदस्यगण, एन एस एस वॉलिंटियर्स, एन सी सी वॉलिंटियर्स, एवं धनबाद शहर के सिख समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थें। 
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क