Date: 03/09/2025 Wednesday
ABOUT US
ADVERTISE WITH US
Contact Us
Koylanchal Live
बड़ी खबरें
देश प्रदेश
राज्य
MUMBAI
महाराष्ट्र
राजस्थान
गुजरात
उत्तराखंड
पश्चिम बंगाल
तमिलनाडु
ओडिशा
पंजाब
झारखण्ड
उत्तर प्रदेश
जम्मू कश्मीर
दिल्ली
आंध्र प्रदेश
बिहार
छत्तीसगढ़
MADHYA PRADESH
राजधानी
रांची
पटना
लखनऊ
राजनीति
अपराध जगत
स्पोर्ट्स
वर्ल्ड न्यूज़
बिज़नेस
इंटरटेनमेंट
कोयलांचल लाइव TV
फोटो गैलरी
मैं भले माफ कर दूँ पर बिहार की जनता मेरी मां का अपमान कभी माफ़ नहीं करेगी : प्रधानमंत्री
9/2/2025 5:43:05 PM IST
36
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
New Delhi :
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि मैं भले माफ कर दूँ पर बिहार की जनता मेरी मां का अपमान कभी माफ़ नहीं करेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को माफ कर सकते हैं, लेकिन बिहार की जनता मेरी मां के अपमान को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने संस्था के बैंक खाते में 105 करोड़ रुपये की राशि का भी हस्तांतरण किया। कार्यक्रम में लाखों की संख्या में महिलाएं मौजूद थीं, जिनसे संवाद करते हुए प्रधानमंत्री कई बार भावुक हो गए।
अपने संबोधन की शुरुआत में प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार की धरती मातृशक्ति की पूजा करने वाली धरती है। यहां छठ महापर्व और सतबहिनी पूजा जैसी परंपराएं स्त्रियों के सम्मान की प्रतीक हैं। ऐसे पवित्र प्रदेश में कांग्रेस और राजद के मंच से उनकी स्वर्गीय मां के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल हुआ। उन्होंने कहा, “यह केवल मेरी मां का अपमान नहीं है। यह देश की हर मां, हर बहन और हर बेटी का अपमान है। भारत माता की संतानें इसे कभी सहन नहीं कर सकतीं।”
भारत की धरती ने कभी मां का अपमान बर्दाश्त नहीं किया है। इसलिए कांग्रेस-राजद को सात बहिनों और छठी मईया से माफी मांगनी चाहिए। माताओं-बहनों को मैदान में उतरकर उनसे जवाब मांगना चाहिए।”
प्रधानमंत्री ने अपनी मां हीराबेन मोदी को याद करते हुए कहा कि उन्होंने 100 वर्ष की आयु तक साधारण और संघर्षपूर्ण जीवन जिया। वह राजनीति से दूर रहीं, लेकिन उनके आशीर्वाद ने ही मुझे देश सेवा की राह पर आगे बढ़ाया। भावुक होते हुए मोदी ने कहा, “मेरी मां ने कभी अपने लिए कुछ नहीं मांगा। वह बरसात से पहले छत को ठीक कराने की चिंता करती थीं, हमारे लिए हर दिन तपस्या करती थीं। वह बीमार होती थीं तो भी काम पर जाती थीं। उन्होंने हमारे परिवार के लिए हर कष्ट सहा। ऐसी गरीब मां की तपस्या को गाली देना केवल मेरी मां का ही नहीं, करोड़ों माताओं का अपमान है।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि राजनीति में उन्होंने बहुत देर से कदम रखा, लेकिन समाजसेवा के लिए वह बचपन से ही जुटे रहे। उन्होंने कहा, “मेरी मां ने मुझे आशीर्वाद देकर कहा था कि जाओ और देशवासियों की सेवा करो। उस मां को, जो अब इस दुनिया में नहीं है, कांग्रेस-राजद के मंच से गालियां दी गईं। माताओं-बहनों की आंखों में आंसू देखकर आज मुझे भी अपना दुख आप सबसे साझा करना पड़ा।”
मोदी ने कांग्रेस और राजद पर हमला बोलते हुए कहा कि नामदार खानदानों के लोग गरीबों और पिछड़ों की पीड़ा नहीं समझ सकते। उन्होंने कहा, “ये नामदार लोग सोने-चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं। इन्हें लगता है कि सत्ता इनकी विरासत है, लेकिन जब जनता ने एक गरीब मां के बेटे को प्रधानसेवक बना दिया, तो इन्हें यह बात हजम नहीं हो रही। इसीलिए कभी मुझे ‘नीच’, कभी ‘गंदी नाली का कीड़ा’ तो कभी ‘जहर वाला सांप’ कहा गया। और अब मेरी स्वर्गीय मां को भी गालियां दी जा रही हैं।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि महिलाओं के प्रति यह मानसिकता पुरानी है। उन्होंने कहा, “राजद के शासनकाल में जब अपराध बेलगाम थे, सबसे ज्यादा पीड़ा महिलाओं को सहनी पड़ी थी। हत्यारे और बलात्कारी राजनीतिक संरक्षण में खुले घूमते थे। महिलाएं घर से बाहर निकलने में असुरक्षित महसूस करती थीं। कांग्रेस और राजद ने हमेशा महिलाओं की ताकत को दबाने की कोशिश की है। यही कारण है कि इन्होंने महिला आरक्षण का भी विरोध किया।”
उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार आदिवासी बेटी और देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का अपमान करती रही है। यह महिलाओं के प्रति घृणा और अहंकार की राजनीति है। अपने भाषण के अंत में प्रधानमंत्री ने महिलाओं से आह्वान करते हुए कई नारे भी दिए। उन्होंने कहा, “मां को गाली नहीं सहेंगे, इज्जत पर वार नहीं सहेंगे। राजद का अत्याचार नहीं सहेंगे, कांग्रेस का वार नहीं सहेंगे। मां का अपमान नहीं सहेंगे, देश की नारी शक्ति का अपमान नहीं सहेंगे।”
मोदी ने कहा कि उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता माताओं और बहनों का सशक्तीकरण है। हर घर नल, आयुष्मान भारत योजना, मुफ्त राशन, लखपति दीदी और ड्रोन दीदी जैसी योजनाएं इसी दिशा में बड़े कदम हैं। उन्होंने आगामी नवरात्र और बिहार की पूजा परंपराओं का उल्लेख करते हुए कहा कि यह प्रदेश मातृशक्ति की पूजा करने वाला प्रदेश है। ऐसे में कांग्रेस-राजद को मां-बहनों से माफी मांगनी होगी।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने “हर घर स्वदेशी” का नारा भी दिया और कहा कि बिहार समेत पूरे देश को आत्मनिर्भर भारत के रास्ते पर मजबूती से आगे बढ़ना है।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में दरभंगा शहर में ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ के दौरान एक मंच से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपशब्द बोले जाने का एक वीडियो सामने आया था। इस मंच पर कांग्रेस और राजद के नेता मौजूद थे। इसी घटना को लेकर
भाजपा हमलावर है।
कोयलांचल लाइव डेस्क
Disclaimer:
Tags:
0 comments. Be the first to comment.
सम्बंधित खबरें
#
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे गया, पितृपक्ष मेला निरीक्षण और विशेष पूजा कर बिहार की उन्नति की कामना की
#
मोनेट वाशरी में युवक ने की आत्मदाह,मोनेट गेट को स्वतः बंद कर की प्रदर्शन,दी आंदोलन की चेतावनी
#
धैया जैन मंदिर में पायूषण पर्व धूम धाम से मनाया गया
#
एकलव्य आवसीय विद्यालय चयनित सैकड़ों छात्र छात्राओं को दोबारा नहीं बुलाने से उनके भविष्य पर संकट
#
वॉयरलैस मैदान के नामकरण को लेकर झामुमो और भाजपा आमने सामने
ट्रेंडिंग न्यूज़
#
साइबर अपराध में पुलिस ने तीन लोगो को किया हिरासत में, आसूचना पर हुई गिरफ्तारी
#
लाखों सुनहरे रंग के चमकीले अंडों की हुई खोज
#
"वोटर अधिकार यात्रा" का कारवां औरंगाबाद पहुँचा, राहुल गांधी ने चुनाव आयोग और एनडीए पर 'वोट चोरी' के लगाए आरोप
#
'Saiyaara’ के खुमार में दिखी पुलिस,अनोखे अंदाज़ में दे रही आशिकों को चेतावनी
#
कहने को बिहार में शराब बंद है लेकिन क्या सच में ! एक शराबी ने साइकिल सवार को मारा धक्का, फिर खुद हुआ घायल और अस्पताल में किया हंगामा