Date: 02/08/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

'Saiyaara’ के खुमार में दिखी पुलिस,अनोखे अंदाज़ में दे रही आशिकों को चेतावनी

7/24/2025 11:31:04 AM IST

67
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Saba Afrin 
 
इन दिनों कई साइबर ठग फर्जी प्रोफाइल बनाकर लोगों से प्यार का झांसा देते हैं. कुछ दिन बातचीत कर भरोसा जीतते हैं और फिर निजी जानकारी या बैंक संबंधी डिटेल्स मांगने लगते हैं। इन दिनों फिल्म सैयारा का जबरदस्त क्रेज छाया हुआ है. सिनेमाघरों में हर तरफ बस सैयारा की ही चर्चा है और फिल्म शानदार कमाई भी कर रही है. इसी बीच, दर्शकों के बीच इसके बढ़ते क्रेज को देखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस ने लोगों को साइबर ठगी को लेकर एक बेहद रचनात्मक अंदाज में सतर्क किया है. यूपी पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए कहा, कहीं आपका ऑनलाइन सैयारा साइबर ठग न निकल जाए सतर्क रहें। 
लोगों को खूब भा रहा यूपी पुलिस का पोस्ट
यूपी पुलिस का यह पोस्ट सोशल मीडिया यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है. पुलिस ने फिल्म की लोकप्रियता का इस्तेमाल कर लोगों को आगाह करते हुए लिखा, सैयारा देखकर लोग सिनेमाघरों में बेहोश हो रहे हैं, लेकिन असली बेहोशी तब होगी जब I Love You के बाद OTP भेजो प्लीज आएगा और अकाउंट का बैलेंस 0 हो जाएगा। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क