Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

धनबाद डी टी ओ व रजिस्ट्रार रामेश्वर सिंह के आवास पर भी ईडी की छापेमारी से मची हड़कंप  

4/22/2025 3:08:13 PM IST

125
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : बहुचर्चित बोकारो वन भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए झारखंड और बिहार के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की। इस क्रम में धनबाद के जिला परिवहन पदाधिकारी (DTO) दिवाकर सी द्विवेदी और रजिस्टार रामेश्वर सिंह के आवास पर भी ईडी की टीम ने सुबह-सुबह दबिश दी। ईडी की टीम केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों के साथ देव बिहार कॉलोनी स्थित दिवाकर द्विवेदी के अपार्टमेंट और हीरापुर स्थित रामेश्वर सिंह के सरकारी आवास पर पहुंची।
 
 
 छापेमारी के दौरान अधिकारियों से पूछताछ की जा रही है, साथ ही दस्तावेजों की गहन जांच भी की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत की जा रही है। ईडी को संदेह है कि बोकारो की वन भूमि को अवैध रूप से हड़पकर बेचने और रजिस्ट्री कराने के पीछे एक संगठित गिरोह सक्रिय है, जिसमें कई सरकारी अधिकारी और प्रॉपर्टी डीलर शामिल हो सकते हैं। इस छापेमारी को मनी लॉन्ड्रिंग जांच में अब तक की सबसे अहम कार्रवाई माना जा रहा है। 
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क