Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पारिवारिक कलह में वृद्ध ने की आत्महत्या का प्रयास

4/23/2025 3:41:04 PM IST

57
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Orangabad : पारिवारिक कलह से तबाही को आमंत्रण मिलता है। औरंगाबाद में पारिवारिक कलहा से तंग आकर एक वृद्ध ने सल्फास खाकर अपने जीवन लीला समाप्त करने समाप्त करने का प्रयास किया। घटना अंबा थाना अंतर्गत कनवदा गांव की है।द्धि की पहचान इसी गांव का निवासी नरेश पासवान के रूप में की गई है। उक्त गाँव  के लोगों ने बताया कि किसी बात को लेकर परिजनों के साथ तू तू मैं में हुई। जिसके बाद वृद्ध ने सल्फास खाकर अपने जीवन लीला समाप्त करने की प्रयास की । लेकिन आनंन फानन में परिजनों  ने उसे इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया है जहां की उसका इलाज चल रहा है।
  
 
 औरंगाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए रुपेश  की रिपोर्ट