Date: 09/05/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में धनबाद में भाजपा का धरना प्रदर्शन 

4/23/2025 7:40:13 PM IST

47
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में भारतीय जनता पार्टी की ओर से धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर बुधवार को  जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व मुख्य रूप से धनबाद सांसद ढुल्लू महतो और विधायक राज सिन्हा कर रहें थें।उन्होंने आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और मांग की कि आतंकवादियों और पाकिस्तान को इसके लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।प्रदर्शन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए और अपना आक्रोश व्यक्त किया। सांसद और विधायक ने कहा कि आतंकी हमले के खिलाफ पूरे देश में उबाल है और इस हमले का जवाब आतंकी और पाकिस्तान को मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत माता की जय और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाकर लोगों ने अपना विरोध दर्ज किया।गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में आतंकी हिंसा ने चिंता बढ़ा दी है। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि आतंकवादियों को तत्काल समाप्त किया जाए और उनके खिलाफ बड़े अभियान चलाए जाएं प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए और उसकी निंदा की।विरोध प्रदर्शन में शामिल लोगों ने कहा कि वे आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से खड़े हैं और इस कृत्य में शामिल आतंकवादियों को खत्म करने के लिए एक बड़े अभियान की मांग करते हैं ।
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क