Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

यूपीएससी में सफलता पाकर अंकित आनंद ने साबित किया की युवाओं को हार नहीं मानना चाहिए

4/25/2025 4:30:13 PM IST

83
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger  : मुंगेर का प्रतिभाशाली छात्र अंकित आनंद ने यूपीएससी में 663 वां रैंक लाकर खुद सहित अपने परिजन तथा क्षेत्र का नाम रौशन किया है।  इस सफलता पर उनके यहां बधाइयों की ताँता लगी हुई है। स्थानीय जनप्रतिनिधि  नेता सहित अन्य लोग पहुंचकर अंकित को  बुके देकर शुभकामनाएं दे रहे हैं। मौके पर उन्होंने कहा कि आज अंकित ने हमारे गांव शंकरपुर और मुंगेर जिला का नाम रोशन कर दिया।  बताते चले कि अंकित के पिता बीरेंद्र यादव अवकाश प्राप्त बैंक अधिकारी हैं जो अभी अपने पैतृक आवास शंकरपुर के साथ गायत्री नगर में घर बनाकर रहते हैं। अंकित ने बताया कि अपनी प्रारंभिक शिक्षा पटना डीएवी से करने के बाद बीटेक की पढ़ाई की और उसके बाद लगातार चार बार यूपीएससी में असफलता पाने के बाद भी वह हार नहीं मानें। फलतः पांचवां प्रयास में उन्होंने सफलता पाई। अंकित ने बताया कि युवाओं को कभी हार नहीं मानना चाहिए । पिता ने बताया कि यह क्षण काफी उत्साहित करने वाला था । बच्चों पे शुरू से ही ध्यान देने की आवश्यकता है । साथ ही बच्चों को हमेशा हौसला बढ़ाते रहना चाहिए ताकि वे अपने मुकाम को हासिल कर सके।
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए इम्तयाज खान की रिपोर्ट