Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पाकिस्तान में 26 लोगों को हुई हत्या के विरोध में  हिंदू समाज के लोगों की निकली मार्च 

4/27/2025 3:23:57 PM IST

80
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Orangabad  : पाकिस्तान में 26 लोगों को हुई हत्या के विरोध में रविवार को हिंदू समाज के लोगों ने खैरा बिंद पंचायत के मुखिया सुजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में शहर में विरोध मार्च निकला।गांधी मैदान से हाथ में बैनर पोस्टर लिए हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा बाजी करते हुए शहर के मुख्य भाग होते हुए रमेश चौक पहुंचे। इस दौरान मुखिया सुजीत कुमार सिंह ने कहा कि जिस तरह से पाकिस्तान में आम लोगों को वहां के आतंकवादियों के द्वारा हत्या किया जा रहा है इसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम होगी । उन्होंने यह भी कहा कि औरंगाबाद जिले में बांग्लादेशी  घुसपैठी फर्जी आईडी कार्ड बनाकर रह रहे हैं जिसके कारण जिले में अपराध का ग्राफ बढ़ा हुआ है और स्थानीय मजदूरों को रोजगार नहीं मिल रहा है। ऐसे में उन बांग्लादेशी को जिला से हटाने के लिए एक सप्ताह पहले ही जिला प्रशासन  को आवेदन दिए थे बावजूद जिला प्रशासन के द्वारा बांग्लादेशी को नहीं हटाया गया इसी के विरोध में आज हम लोग सड़क उतरे हैं यदि एक सप्ताह के अंदर जिला प्रशासन बांग्लादेशियों को चिन्हित करते हुए जिला से भागने का काम यदि नहीं करती है तो हम सभी हिंदू संगठन के लोग उन लोगों को चिन्हित करते हुए लाठी पर मारकर जिला से भगाने का काम करेंगे इसके लिए क्यों न जेल जाना पड़े हम जेल जाने के लिए भी तैयार हैं । उन्होंने यह भी कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हम जैसे युवाओं को हथियार दे ताकि जरूरत पड़ने पर बांग्लादेश और पाकिस्तान लोगों के खिलाफ आर पार की लड़ाई लड़ सके। इस प्रदर्शन में अविनाश कुमार, कुंदन कुमार सिंह ,गुड्डू सिंह, विकास कुमार ,पुरुषोत्तम चौबे, प्रकाश कुमार छोटू चिंगारी सहित सकड़ो लोग शामिल थें। 
 
 
औरंगाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए रुपेश की रिपोर्ट