Date: 10/05/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 और दूल्हे राजा की डोली उठने की खुसी की चहल पहल बदल गई अर्थी उठने की मातम में 
 
 

4/28/2025 3:36:33 PM IST

69
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Orangabad  : किस्मत भी क्या क्या दिन दिखाती है। कहां तो की दूल्हे राजा की डोली उठने की तैयारी थी जो बदलते समय में अर्थी उठने की तैयारी में तब्दील हो गई। पहले जहां घर में सभी परिवार व रिश्तेदार शादी के खुशी में झूम रहे थे।घर में गीत की आवाज व मिठाई की सोंधी सुगंध सुनाई दे रही थी। हुआ यह कि जिस दूल्हा का कल यानी कि 29 अप्रैल को तिलक आने वाला था उसी दूल्हा का मौत घर में साफ सफाई के दौरान हो गया। पूरा मामला संबंधित क्षेत्र के  टेंगरा गांव की है। हुआ यह कि दूल्हा कृष्ण कुमार पिता सुरेश सिंह ने घर में साफ सफाई कर रहें थें ,तभी अचानक उसका पैर सीढ़ी से फिसल गया जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया। जहां के डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर के द्वारा मृत घोषित किए जाने के बाद परिजनों में कोहराम मच गयी  और शव को बिना पोस्टमार्टम कराए बैगर घर को लेकर चले गए।इधर दूल्हे की मौत की खबर गांव वालों को मिली वैसे ही गांव में मातम का माहौल कायम हो गया।
 
 
औरंगाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए रुपेश की रिपोर्ट